दुमका : स्वदेशी मेला का आयोजन करेगा स्वदेशी जागरण मंच, संगठन का किया गया विस्तार
दुमका : स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा। रविवार को प्रो अनहद लाल की अध्यक्षता में स्वदेशी जागरण मंच की हुई एक बैठक में स्वदेशी मेला के आयोजन के साथ ही सांगठनिक विस्तार पर चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रांत के संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय, प्रांत पूर्ण कालिक हिमांशु शेखर, स्वालंबी भारत के प्रांत समन्वयक मनोज कुमार सिंह के अलावा राष्ट्रीय परिषद सदस्य हिमांशु मिश्रा, कौशल कुमार मंडल, राजू कुमार शाह, अमित कुमार घोष ,संजीव कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार ठाकुर, संजीव पाल, अमित घोष, अंशुमान घोष, प्रदीप गोराई आदि उपस्थित थे।
बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों ने स्वदेशी जागरण के विषय में अपना अपना विचार व्यक्त किया और स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देने के लिए उसके प्रचार प्रसार करने की बात कही। बैठक में स्वदेशी मेला के आयोजन की संभावित तिथि दो मार्च से 11 मार्च तय की गयी। वहीं जिला संगठन का विस्तार करते हुए प्रो0 अनहद लालको जिला संरक्षक, विनोद ठाकुर एवं बापी पाल को सह संरक्षक बनाया गया। गंगाधर शर्मा को जिला संयोजक, संजीव कुमार को जिला सहसंयोजक, अमित कुमार घोष को जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख, संदीप कुमार मंडल को विचार विभाग प्रमुख, डॉक्टर प्रदीप कुमार गोरी को पत्रिका प्रमुख, अंशुमान घोष को संपर्क प्रमुख, संदीप कुमार मंडल को समन्वय प्रमुख, राजीव कुमार को पूर्ण कालिक बनाया गया।कार्यक्रम का संचालन गंगाधर शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन संदीप कुमार मंडल ने किया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 15 2024, 19:47