दुमका : 16 फरवरी से हिजला मेला का होगा शुभारंभ, राष्ट्रीय स्तर पर होगी मेले की पहचान- डीसी
दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला मेला का शुभारंभ 16 फरवरी से होगा।उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि 16 फरवरी से हिजला मेला का आयोजन किया जायेगा।
दुमका में हिजला मेला के नाम से उमंग भर आता है। मेला को पारम्परिक औदात्य, गरिमा और उल्लास से मनाया जायेगा। कहा कि राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव संताल परगना के सभी जिलों से लोगों की भागीदारी होगी। राज्य स्तर के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर तक मेला की पहुंच होगी।
मेला में लगाये जाने वाले स्टॉल में कृषि के अत्याधुनिक तकनीक के साथ साथ अन्य चीजों को दर्शाया जायेगा। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। उपायुक्त द्वारा राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया और सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर ली जाय। उन्होंने नगर परिषद को निदेश दिया कि मेला क्षेत्र की साफ सफाई बेहतर ढंग से की जाय। बैठक में मेला को भव्य बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। यातायात, शौचालय, पर्याप्त रौशनी, बेहतर साज सज्जा, साफ-सफाई, सड़क की मरम्मति, वृक्षों का रंग रोगन पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 13 2024, 21:06