दुमका हवाईअड्डा विस्तारीकरण के दौरान सड़क को लेकर उठे विवाद सुलझाने का प्रयास में पूर्व मंत्री के नेतृत्व में डीसी से मिला ग्रामीणों का दल
दुमका : दुमका हवाई अड्डा के विस्तारीकरण योजना के तहत चारदीवारी निर्माण के दौरान सड़क को लेकर उठे विवाद के अब सुलझने के कयास लगाए जा रहे है। शुक्रवार को सड़क के मुद्दे को लेकर आसनसोल गाँव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे की पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी के नेतृत्व में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे से मिला।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मंत्री एवं ग्रामीणों ने उपायुक्त को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा और सुलभ एवं सुचारु रूप से आवागमन के लिए नवनिर्मित चारदीवारी के बगल से चारों तरफ 20 फीट चौड़ा रास्ता एवं दो फीट चौड़ा गार्डवाल और निकासी नाली बनाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने हवाई अड्डा के आसपास करीब एक हजार जमीन को दलदली होने से बचाने के लिए शहरी जलापूर्ति योजना के तहत दुमका नगर पर्षद के फ़िल्टर प्लांट से निकलने वाले गंदा पानी को नाली से जोड़ने की भी मांग की। उपायुक्त श्री दोड्डे ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया देते हुए कहा है कि जिन स्थानों पर जल का जमाव है, उन स्थानों पर पीसीसी एवं शेष जगहों पर मिट्टी मोरम सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
वहीं उपायुक्त को सौपे गए मांग पत्र में ग्रामीणों ने चारदीवारी निर्माण से संबंधित संवेदक एवं मुंशी पर जबरन पुराने रास्ते को बंद करने और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त चारदीवारी के निर्माण से अधिकांश किसानो का जमीन दो भागो में बंटवारा हो गया है। छात्र छात्राओं को आसनसोल मध्य विद्यालय से आवागमन करने, स्थानीय लोगों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र आने जाने और सरकारी कामो के लिए पंचायत भवन आने जाने में परेशानी होने के साथ ही पाकपाथर स्थित बुढ़ानाथ मंदिर एवं धर्मराज मंदिर में वर्षो से चली आ रही पूजा अर्चना में भी कठिनाई हो रही है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पवन कुमार, विष्णु मांझी सहित अन्य शामिल थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 12 2024, 20:43