सीट शेयरिंग पर कांग्रेस-आप के बीच बनी बात! बैठक को लेकर बोले मुकुल वासनिक
#aap_congress_seat_sharing_meeting
लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, पंजाब के साथ ही हरियाणा और गुजरात में सीटों के बंटवारें पर चर्चा की। दोनों दलों की बीच यह बैठक कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के निवास पर हुई। दोनों दलों के नेताओं की बीच बैठक करीब ढाई घंटे तक चली।बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और संदीप पाठक शामिल हुए।बैठक के बाद मुकुल वासनिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ अच्छे माहौल में बात हुई, आप पार्टी इंडिया गठबंधन का अटूट हिस्सा है। सीट शेयरिंग के मुद्दे पर जल्द ही फैसला लेंगे।
कांग्रेस की अलायंस कमेटी के प्रमुख मुकुल वासनिक ने आगे कहा, ये चर्चा आगे भी चलेगी। कुछ दिनों में हम फिर मिलेंगे। जिसमें हम सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देंगे। क्या चर्चा हुई उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। थोड़ा इंतजार करिये, पूरी जानकरी देंगे। दोनों ही पार्टी इस गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे।
सूत्रों के मुताबिक भले ही साझा तौर पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस और आप ने अभी कोई घोषणा नहीं की हो लेकिन माना जा रहा है कि पंजाब और दिल्ली में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी। इसके साथ ही गुजरात में भी कुछ सीटें आम पार्टी के लिए छोड़ी जा सकती हैं। किन सीटों पर कौन सा दल चुनाव लड़ेगा, इसका ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है।इसके साथ ही साझा चुनाव प्रचार अभियान की रूपरेखा भी बन सकती है।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस 6 और दिल्ली में तीन सीटों की मांग कर रही है।ऐसे संकेत मिले हैं कि आम आदमी पार्टी गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में भी कांग्रेस से सीटें मांग सकती है। ऐसे में देखना होगा कि आप और कांग्रेस कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ती है।
Jan 08 2024, 19:17