इसवार नए साल में 8-17 जनवरी को सागर द्वीप में गंगासागर मेला आयोजित किया जाएगा
अमित दास: 8 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक सागर द्वीप में गंगासागर मेला लगेगा. लाखों लोग पवित्र स्नान करने आएंगे. और इसलिए राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय कर रही है कि सुरक्षा में कोई कमी न हो।
आज, आगामी गंगासागर मेले को लेकर अलीपुर में दक्षिण 24 परगना के प्रशासनिक मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई। अध्यक्षता दक्षिण 24 परगना जिला परिषद की अध्यक्ष नीलिमा विश्वास मिस्त्री ने की और जिलाधिकारी सुमित गुप्ता समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
जुलूस की ओर से बताया गया कि तीर्थयात्रियों के लिए 2500 सरकारी बसें, 250 निजी बसें, 6 बजरे, 32 जहाज, 100 लॉन्च और 21 घाटों का उपयोग किया जाएगा। तीर्थयात्रियों को लॉट 8 और नामखाना के माध्यम से ले जाया जाएगा। गंगासागर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 60 पानी के टैंक, लाख पाउच। 300 बेड का अस्पताल है. 100 से ज्यादा एंबुलेंस रखी जा रही हैं.एयर एंबुलेंस रखी जा रही है.
गंगासागर में खाना पकाने की अनुमति नहीं है क्योंकि नावघरों में अक्सर आग लग जाती है। अतिरिक्त कोहरे के कारण इस जहाज की पाल की सुविधा के लिए विदेश से विशेष प्रकाश की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए इसरो तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। मेला परिसर में 7 सैटेलाइट और 1150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। मेले में 2400 नागरिक स्वयंसेवकों के साथ 142 एनजीओ तैनात किए जाएंगे। साथ ही इस बार अतिरिक्त वाहन भी होंगे।
रेलवे से अनुरोध किया गया है मेले से पहले और बाद में और अधिक ट्रेनें चलाने के लिए... 13 से 17 जनवरी तक और ट्रेनें चलाई जाएंगी.इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रेलवे से मेले के दिनों में और ट्रेनें चलाने का भी अनुरोध किया. इस संबंध में रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 12 से 17 तारीख तक 66 और ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें 14, 15 और 16 तारीख को उस रूट पर 15 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
फोटो: संजय हाजरा (खबर कोलकाता).
Dec 29 2023, 21:53