*सिप अबेकस द्वारा बच्चों को किया गया सम्मानित*
अशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में एसआईपी अबेकस द्वारा कक्षा एक से पाँचवीं तक के उन छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने द्वितीय चरण उत्तीर्ण किया ।
द्वितीय चरण उत्तीर्ण करने वाले इन छात्र - छात्राओं का चयन तृतीय चरण के लिए किया गया है जो कि दिल्ली में आयोजित होगा। जिसमें देशभर से 1200 से अधिक छात्र प्रतिभाग करेंगे ।
एसआईपी अबेकस 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक अनूठा कौशल विकास कार्यक्रम है जो कि सीखने के कौशलों में सुधार पर केंद्रित है ।
एसआईपी अबेकस बच्चों में एकाग्रता ,दृश्य स्मृति , सुनना और आत्मविश्वास जैसे कौशलों को बढ़ावा देता है । वहीं दिनांक 26 दिसंबर 2023 को विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने 'वीर बाल दिवस' के उपलक्ष में ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल प्रातः 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम् से नागरिकों को विशेषकर बच्चों को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के शहादत के विषय में छात्रों को बताया ।
विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज , संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल व प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने छात्रों को एसआईपी अबेकस के महत्त्व से अवगत कराया और उन्हें वीर बाल दिवस के विषय में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
Dec 27 2023, 17:58