*क्रान्ति सेना ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती*
मुजफ्फरनगर- क्रांति सेना के राष्ट्रीय कार्यालय प्रकाश चौक मुजफ्फरनगर पर क्रान्ति सेना/किसान क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों द्वारा किसान मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जन्म जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई सभी पदाधिकारियों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर फूल व माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई और चौधरी चरण सिंह विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे मसीहा और सच्चे हितैषी रहे हैं ललित मोहन शर्मा जी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हिंदुओं की सुरक्षा के लिए पीएसी बल का गठन कर हिंदुओं को सुरक्षा की भावना से सराबोर किया था आज भी हिंदू समाज चौधरी चरण सिंह का ऋणी है और हमेशा रहेगा, प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की जो कार्य शैली रही है उसके अनुसार वह भारत रत्न के हकदार है सरकार को इस विषय पर संज्ञान लेकर उन्हें भारत रत्न देना चाहिए।
इस अवसर पर किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह का कृषि क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है और इसके अलावा देश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में भी कई बाते सामने आती हैं वो कभी भी साधारण भेष में निकल जाते थे और कानून व्यवस्था का जायजा लेकर उसी वक्त व्यवस्था को मजबूत करते थे। प्रधान मंत्री पद पर रहते हुए भी उन्होंने कभी दिखावटी व बनावटी जीवन व्यतीत नहीं किया और हमेशा संघर्ष करते रहे।
इस अवसर पर जाने माने इंटीरियर डिजाइनर व डेकोरेटर अनुपम धीमान ने क्रान्ति सेना में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की।
Dec 27 2023, 16:33