दुमका : वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दापाश, 4 गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद, सरगना की तलाश
दुमका : दुमका पुलिस ने वाहन चोरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दापाश किया है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पास से चोरी की 11 मोटरसाइकिल सहित गिरोह में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक दुमका के रामगढ़ जबकि तीन अपराधी पाकुड़ जिले के है।
मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए एसडीपीओ दुमका सदर और जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया था। शुक्रवार को नगर थाना, दिगघी थाना एवं रामगढ़ थाना के संयुक्त कार्रवाई के दौरान रसिकपुर में रेलवे स्टेशन के पास दो संदिग्ध को मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया।
कहा कि जाँच के दौरान एवं दोनों संदिग्ध से पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी के है। दोनों संदिग्ध युवकों से पूछताछ एवं निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के करीब नौ मोटरसाइकिल पाकुड़ जिले के पकुड़िया थाना क्षेत्र से बरामद किया। बरामद मोटरसाइकिल में दुमका जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पूर्व में चोरी किये गए वाहन भी शामिल है। एसपी ने कहा कि छापामारी टीम गिरोह के सरगना की तलाश और पूरे गिरोह को बेनकाब करने में जुटी हुई है जिसे लेकर पश्चिम बंगाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी छापामारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें दुमका के रामगढ़ के मुकेश मिर्धा, पाकुड़ जिले के आदित्य रौशन, रोबिन पाल और महरूम शेख शामिल है। उन्होंने कहा कि
निकट भविष्य में अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी और चोरी की अन्य मोटरसाइकिल की बरामदगी संभावित है।
मौके पर डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, पुअनि रुपेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 24 2023, 19:51