गिरिडीह:बगोदर के मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से हैदराबाद में हुई मौत
गिरिडीह:प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।इसी क्रम में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामा के मजदूर की हैदराबाद में मंगलवार को मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामा प्रीतम रविदास के 22 वर्षीय पुत्र किशुन रविदास की ट्रेन की चपेट में आने से हैदराबाद में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में शोक का माहौल हैं।
मृतक रेलवे बोगियों में त्रिपाल ढकने का काम करता था।मृतक अपने पीछे पत्नी सपना देवी ,पुत्र सरवन रविदास (04) और पुत्री संगीता कुमारी(02) को छोड़ गया।
इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए करते हुए कहा कि झारखण्ड के मजदूरों की दूसरे शहरों,महानगरों तथा विदेशों में इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है।
कहा कि हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत और फंसने की खबरें आ रही है।प्रवासी मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग जिले से रोजी कमाने गये लोगों की है।अभी भी 45 मजदूर जो सऊदी अरब में फंसे है और उनकी वापसी नही हो पायी है। ऐसे में सरकार को रोज़गार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।
Dec 19 2023, 18:24