जनता के दरबार में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, 78 फरियादियों की सुनी शिकायत
डेस्क : मुख्यमंत्री सोमवार को 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों से पहुंचे 78 लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया।
मधुबनी से आये तरुण कीर्ति ने मुख्यमंत्री से फसल सहायता योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2020 के लिए मिलने वाली फसल क्षति की राशि नहीं मिलने की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फसल सहायता योजना के तहत क्षति राशि के शीघ्र भुगतान का निर्देश दिया।
बक्सर की मंजू देवी ने डुमरांव प्रखंड के नुआंव पंचायत में बक्सर-पटना फोरलेन सड़क में सर्विस रोड व नाला का निर्माण नहीं करने की तो दरभंगा की सीता देवी ने सड़क दुर्घटना में पति की मृत्यु होने और पुत्र के गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी सड़क दुर्घटना के बाद मिलने वाली सहायता राशि नहीं देने की शिकायत की।
भागलपुर की रीता सिंह ने अपने पति की सेवाकाल में ही मृत्यु होने के बाद भी बकाये वेतन का भुगतान, पारिवारिक पेंशन एवं अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं होने की शिकायत की।
सीएम जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, संजय कुमार झा, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, ललित कुमार यादव, कुमार सर्वजीत, मो. आफाक आलम, लेशी सिंह,समीर कुमार महासेठ, शीला कुमारी, जयंत राज व शमीम अहमद, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी आरएस भट्टी, सीएम के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौजूद रहे।
Dec 19 2023, 11:10