/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz बिहार कैडर के 19 आईएएस अधिकारी की हुई प्रोन्नति, सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी Bihar
बिहार कैडर के 19 आईएएस अधिकारी की हुई प्रोन्नति, सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार सरकार ने कई आईएएस अफसरों को प्रोन्नत्ति दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अतीश चंद्रा को शीर्ष वेतनमान यानी मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गई है। सड़क परिवहन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत विनय कुमार को प्रधान सचिव स्तर में प्रोन्नत्ति सौंपी गई है। 

वहीं, 2008 बैच के 7 आईएएस अधिकारी को सचिव ग्रेड में प्रोन्नत्ति दी गयी है। इसमें लघु जल संसाधन विभाग की विशेष सचिव असीमा जैन, शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी, मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार, ईंख आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, भविष्य निधि की निदेशक नीलम चौधरी, पश्चिम चंपारण के बंदोबस्त पदाधिकारी सुरेश चौधरी और ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव संजय दुबे हैं। 

वहीं, 2011 बैच के 10 आईएएस अधिकारी को चयन ग्रेड- विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नत्ति दी गई है। इसमें कृषि निदेशक आलोक रंजन घोष, गया के जिलाधिकारी त्यागराज एसएम, महानिरीक्षक कारा शीर्षत कपिल, जीविका के सीइओ राहुल कुमार, शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग में निदेशक उदयन मिश्रा, सासाराम डीएम नवीन कुमार और सांख्यिकी निदेशक संजय कुमार पंसारी शामिल हैं।

मौसम : राजधानी पटना समेत कई शहरों का गिरा न्यूनतम तापमान, बढ़ी कनकनी

डेस्क : बिहार मे मौसम का मिजाज बदल गया है। धीरे-धीरे ठंड अपना असर दिखाने लगा है। राजधानी पटना सहित प्रदेश के 18 शहरों का न्यूनतम तापमान बीते रविवार 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। न्यूनतम तापमान कम होने से शाम और रात में कनकनी बढ़ गई है। 

हालांकि, दिन में आसमान साफ रहने और धूप निकलने से लोगों ने राहत मिली। इस सीजन में पहली बार पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पटना सहित राज्य के 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे शाम को अधिक ठंड का एहसास हुआ।

प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 6.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया रहा। वहीं पूर्णिया में मध्यम और पटना में हल्के स्तर का कोहरा सुबह के समय छाया रहा। जबकि प्रदेश के अधिकतर शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है और नौ शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इन शहरों का तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा

प्रदेश के 19 शहरों का तापमान रविवार को 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। इसमें गोपालगंज का 8.7, मोतिहारी का 9, पुपरी का 8.8, बक्सर का 9.1, पटना का 9.2, पूसा का 8, वैशाली का 9.7, बेगूसराय का 9.3, खगड़िया का 9.6, शेखपुरा का 9.5, नवादा का 8.4, गया का 6.5, जमुई का 7.9, बांका का 7.4, सबौर का 6.8, अररिया का 9.9, डेहरी का 9.5, औरंगाबाद का 8.8 और किशनगंज का 8 डिग्री रिकार्ड किया गया।

सीएम नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली के लिए होंगे रवाना, कल इंडिया गठबंधन की बैठक मे होंगे शामिल

डेस्क : कल मंगलवार 19 दिसंबर को नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार की शाम को ही विमान से पटना से दिल्ली पहुंचेंगे।

मालूम हो कि इसकी पहली बैठक मुख्यमंत्री की पहल पर ही पटना में हुई थी। वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दिल्ली में ही हैं। 

वहीं आज सोमवार को साढ़े दस बजे जनता के दरबार मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की शिकायत और फरियाद सुनेंगे और उनके तत्काल निष्पादन का निर्देश पदाधिकारियों को देंगे। इसके बाद शाम में वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

गौरतलब है कि लंबे समय बाद विपक्षी दलों की यह बैठक हो रही है। इससे पहले छह दिसंबर को बैठक निर्धारित की गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सकी।

महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने नेट्स-इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड का निरीक्षण कर, रेलखंड के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा


हाजीपुर: 17.12.2023

महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने दानापुर मंडल के नटेसर, इस्लामपुर एवं दनियावां स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी सहित यात्री सुविधा से जुड़े विविध पहलुओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्टेशनों पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायज़ा भी लिया ।

निरीक्षण के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल नटेसर पहुंचे जहां उन्होंने नटेसर जं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, रिले रूम एवं स्टेशन मास्टर कार्यालय का गहन निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों को संरक्षा के संबंध में हमेशा सतर्क रहने का निर्देश दियें।

तत्पश्चात उन्होंने इसलामपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुटऑवर ब्रिज एवं पैनल का गहन निरीक्षण किया गया तथा पोर्टर रवि कुमार को त्वरित फायर एक्सटिंग्युसर ऑपरेट करने के लिए 500/-रू.का पुरूस्कार देने की घोषणा की। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय दनियावां स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म एवं पैनल का गहन निरीक्षण किया गया तथा स्टेशन प्रबंधक तथा रेलकर्मियों से संरक्षा संबंधी फिड बैक लिए एवं आवश्यक निर्देश दिए। महाप्रबंधक महोदय दनियावां में उपस्थित मीडिया कर्मियों से रेलवे में चल रहें विकासत्मक कार्यों की चर्चा भी की।

निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक फतुहा स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन पर उपस्थित गुड्स शेड के हैंडलरों से वार्ता किए एवं स्पष्ट निर्देश दिए कि एक दिन में एक लाईन पर न्यूनतम दो रेकों का अनलोडिंग होना चाहिए।

इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

 

19 दिसम्बर को महागठबंधन के होने वाली बैठक पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कसा तंज, कहा- सिर्फ होगा चाय पार्टी और फोटो सेशन

डेस्क : 19 दिसंबर को एकबार फिर महागठबंधन की बैठक होने जा रही है। इधर इस बैठक को लेकर बिहार पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि गठबंधन की पिछली तीन बैठकों की तरह 19 दिसम्बर की बैठक भी फ्लॉप होगी। उसमें चाय पार्टी और फोटो सेशन के अलावा कुछ नहीं होने वाला है। 

वही सीएम पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार का अक्सर बीमार रहने और विधानसभा में महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने के बाद उनके इंडी गठबंधन का नेता चुने जाने की रही-सही सम्भावना भी समाप्त हो गई। 

उन्होंने कहा कि घटक दलों में प्रमुख 'आप' के नेता केजरीवाल विपश्यना ध्यान करने 10 दिन की छुट्टी पर चले गये। शरद पवार की पार्टी टूट चुकी है, ममता दीदी का कोई भरोसा नहीं और नीतीश कुमार कब बीमार हो जाएँ, पता नहीं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेतृत्व में एकजुट होने का दावा करने वाला विपक्ष तीन हिंदी भाषी राज्यों में करारी हार से हताश है। ये थके-हारे लोग कोई बड़ा निर्णय लेने की स्थिति में भी नहीं हैं। 

कहा कि विपक्ष न भोपाल में साझा रैली कर पाया, न गठबंधन की उप-समितियों की बैठक हो पायी। ये लोग भाजपा के विरुद्ध साझा उम्मीदवार भी नहीं तय कर पाएँगे। मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में जातीय जनगणना का कार्ड नहीं चला और इंडी गठबंधन बनने के बाद की इस पहली बड़ी चुनावी परीक्षा में जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को कूड़े दान में डाल दिया। 

सुशील मोदी ने कहा कि इस सब के बाद नीतीश कुमार के करीबी लोग उन्हें पीएम -उम्मीदवार बनाने का सब्जबाग दिखाते रहते हैं। बिहार में जदयू और यूपी में सपा अब यह भ्रम फैला रहे हैं कि कांग्रेस यदि क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ती तो परिणाम अलग होते। सुशील मोदी ने कहा कि मुद्दाविहीन और अविश्वसनीय विपक्ष यदि मिल कर भी चुनाव लड़ता तो प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के आगे टिक नहीं पाता। 2024 में भी यही होगा।

लखीसराय के कजरा में सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए निविदा जारी, आगामी डेढ़ वर्षों में 185 मेगावाट सोलर बिजली का होने लगेगा उत्पादन

डेस्क : आगामी डेढ़ वर्षों में लखीसराय के कजरा बिजली घर से 185 मेगावाट सोलर बिजली का उत्पादन होने लगेगा। देश में सोलर बिजली का यह सबसे बड़ा भंडारण क्षमता वाला यूनिट है। बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने कजरा बिजली घर से उत्पादन शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जनवरी तक चयनित एजेंसियों को काम दे दिया जाएगा। मार्च तक कजरा बिजली घर का काम शुरू करने का लक्ष्य है।

कजरा बिजली घर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर कंसल्टेंट कंपनी मेसर्स गुजरात एनर्जी रिसर्च एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जर्मी) ने तैयार किया है। कंसल्टेंट कंपनी से वर्तमान बाजार परिदृश्य, स्टैंडर्ड प्रैक्टिस तथा परियोजना की संभाव्यता पर विचार-विमर्श करते हुए बिजली कंपनी ने यह निर्णय लिया है। कंपनी ने सौर ऊर्जा संयंत्र की ईपीसी लागत 1188.41 करोड़ जबकि बैट्री ऊर्जा भंडारण प्रणाली की लागत 621.93 करोड़ का अनुमान लगाया है। इसके अतिरिक्त उपयोग के आधार पर सामान्यत 12 वर्षों की अवधि के पश्चात इन बैट्रियों को बदलने की अनुमानित लागत 435.35 करोड़ होगी।

पीक आवर में 45.40 मेगावाट आपूर्ति होगी 

इस प्लांट से न सिर्फ दिन में 185 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, बल्कि बैट्री ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीइएसएस) के माध्यम से देर शाम पीक आवर में भी 45.40 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।

राजधानी पटना की हवा हुई जहरीली, शहर की हवा में धूलकण की मात्रा मानक से पांच गुना अधिक

डेस्क : राजधानी पटनावासियों को सावधान होने की जरुरत है। राजधानी पटना की हवा दिल्ली से भी खराब हो गई है। वायु प्रदूषण से शहर के वातावरण की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रहा है। शनिवार को शहर की हवा में धूलकण की मात्रा मानक से पांच गुना अधिक पाई गई। 

पटना का राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर 337 हो गया है। वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। पीएम10 और पीएम2.5 यानी मोटे और महीन धूलकण हवा में तैर रहे हैं। पटना के धूलकण में पीएम10 की मात्रा 60 और पीएम2.5 की 100 माइक्रो घनमीटर पाई गई। यानी मोटे और महीन धूलकण हवा में तैर रहे हैं।

वायु प्रदूषण के मामले में शहर के दो क्षेत्र हॉट स्पॉट बने हुए हैं। एक गांधी मैदान और दूसरा समनपुरा। इन दोनों क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक रह रहा है। गांधी मैदान का सूचकांक 474 और समनपुरा का 409 रहा। दोनों जगह गंभीर हालात बने हुए हैं। इस क्षेत्र में सुबह और शाम में भ्रमण करना स्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरनाक है। परिवेशीय वायुमंडल में धूलकण की मात्रा 7 गुना से अधिक है। 

हालांकि, नगर निगम की ओर से इस क्षेत्र के प्रमुख सड़कों पर एंटी स्मोग गन और वाटर स्प्रींकलर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। गांधी मैदान के पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बावजूद इसके इस क्षेत्र में धूलकण की मात्रा में कमी नहीं आ रही है। इस क्षेत्र में निर्माण कार्य का होना सबसे बड़ा कारण है।

दानापुर कोर्ट परिसर मे हत्या के बाद प्रशासन गंभीर, जिलाधिकारी ने जज से विमर्श के बाद तीन कोर्टों की सुरक्षा ऑडिट के लिए बनाई 13 अधिकारियों की टीम


डेस्क : राजधानी पटना के दानापुर व्यवहार न्यायालय परिसर में बीते मंगलवार को एक बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। पटना डीएम ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से विमर्श के बाद तीन न्यायालयों की सुरक्षा ऑडिट के लिए 13 अधिकारियों की टीम बनाई है। अधिकारियों की टीम मंगलवार को पटना कोर्ट, दानापुर कोर्ट और दानापुर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। सुरक्षा में क्या बदलाव किया जाए इस पर जिलाधिकारी को रिपोर्ट देंगे।

टीम में शामिल अधिकारियों से कहा है कि वे कोर्ट के प्रवेश और निकासी द्वार की सुरक्षा, चेकिंग, कैदियों और बंदियों की पेशी के समय हाजत में कितनी सुरक्षा व्यवस्था रहती है। किसी प्रकार की आपात स्थिति में निपटने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, वाहन पार्किंग करने के बाद अंदर जाने वाले लोगों की सुरक्षा जांच की क्या व्यवस्था है? इसके अलावा अधिकारियों से कहा गया है कि निरीक्षण के समय सुरक्षा के मानक बिंदुओं पर अपनी राय जरूर देंगे।

सदर कोर्ट की सुरक्षा के लिए पांच अधिकारी लगाए गए 

पटना सदर कोर्ट की सुरक्षा जांच के लिए पांच अधिकारियों को लगाया गया है, जिसमें सदर कोर्ट के रजिस्ट्रार हर्षवर्धन सिंह, एसपी सिटी मध्य वैभव शर्मा, एसपी टैफिक पूरन झा, एडीएम राजेश रौशन, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटना सिटी कोर्ट में सुरक्षा जांच के लिए जज इंचार्ज पटना सिटी मनीष जयसवाल, एसडीएम पटना सिटी गुंजन सिंह, एएसपी पटना सिटी शरथ आरएस, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं। 

इसके अलावा दानापुर कोर्ट के लिए जज इंचार्ज स्वर्ण प्रभात, दानापुर कोर्ट, एसडीएम दानापुर प्रदीप कुमार सिंह, एएसपी दानापुर अभिनव धीमन तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी शामिल हैं।

वाराणसी में सीएम नीतीशी की रैली को लेकर जदयू और बीजेपी आमने-सामने, दोनो लगा रहे एक दूसरे पर आरोप

डेस्क : विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रैली करने वाले थे। लेकिन ऐन वक्त पर उनकी रैली स्थगित हो गई। रैली के स्थगित होने को लेकर बिहार की सत्तासीन जदयू और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है। जदयू का जहां कहना है कि यूपी सरकार ने जान-बूझकर रैली करने की परमिशन नहीं दी। वहीं बीजेपी इसे झूठा बता रही है। बीजेपी का कहना है कि जहां रैली होनी थी वहां जदयू की ओर से कोई सूचना ही नहीं दी गई थी। 

जदयू की रैली स्थगित होने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जदयू ने लिखित आवेदन उत्तरप्रदेश सरकार को नहीं दिया था और न ही किसी कॉलेज में आवेदन दिया था। जदयू केवल बहाना बना रहा है। उन्होंने कहा कि जदयू के लोग बहाना बनाकर जनता के बीच से भागना चाहते हैं। नीतीश कुमार का उत्तरप्रदेश में स्वागत है। हम लोग उनको परमिशन दिलवाएंगे। लेकिन जनता उनको स्वयं जुटाना पड़ेगा। 

वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता व ग्रामीण विकास मंत्री और जदयू के यूपी प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि यदि वाराणसी में रैली के लिए जगह नहीं मिली तो किसान के खेत में पार्टी की रैली करेंगे। लेकिन रैली अवश्य करेंगे। रैली की तारीख की घोषणा शीघ्र की जाएगी। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। कहा कि उन्हें लिखित आवेदन दिया गया था। अंतिम समय में रैली के लिए जगह नहीं दी गयी।

मंत्री ने दावा किया कि जदयू के कई नेता कॉलेज प्रशासन के संपर्क में थे। हम लगातार वाराणसी में कैंप कर रहे थे। हमारे पार्टी के संयोजक और तीन महासचिव कॉलेज प्रबंधन से मिल चुके हैं। उन्होने शुरू में आश्वासन भी दिया था। हमने तैयारी भी शुरू कर दी थी। उस समय तो किसी प्रकार की रोक की बात नहीं की गयी। अब अचानक क्या हो गया? श्री कुमार ने यह भी कहा कि अंतिम समय में कॉलेज प्रशासन ने बताया, यदि हमने रैली को मंजूरी दी तो हमारे कॉलेज की मान्यता ़खत्म कर दी जाएगी। कॉलेज पर बुलडोजर चला दिया जाएगा। यही नहीं, कॉलेज को दी गयी अनुदान की राशि भी वापस करनी पड़ जाएगी।

दारोगा बहाली की पीटी परीक्षा आज, पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी निगरानी

डेस्क : आज रविवार को राज्य में दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में 6 लाख 60 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। हर पाली दो घंटे की होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे और दूसरी पाली की दोपहर 230 बजे से शुरू होगी।

1275 पदों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए राज्यभर में 613 केंद्र बने हैं। निगरानी के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद ली जा रही है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीपीएससी) के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में दावा किया कि प्रश्नपत्र लीक होने की कोई गुंजाइश नहीं है। परीक्षा केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए 16 हजार 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी निगरानी

परीक्षा को कदाचार मुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग किया जायेगा। एआई की मदद से पता चल जाएगा कि नाम-पता या पहचान बदलकर कोई ऐसा अभ्यर्थी तो फिर से परीक्षा नहीं दे रहा है, जिसे पिछली परीक्षा में किसी तरह का कदाचार करते पकड़ जा चुका था। ऐसे अभ्यर्थियों को तीन साल के लिए आयोग की तरफ से आयोजित सभी परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिया जाता है। एआई से दोबारा परीक्षा देने वालों को पकड़ा जाएगा।