दुमका : कोल डंपिंग यार्ड के खिलाफ एक बार फिर आंदोलन की राह पर ग्रामीण, एनजीटी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक से लगा चुके है फरियाद
दुमका : दुमका रेलवे स्टेशन से कोल डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर एक बार फिर से स्थानीय लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। एनजीटी से लेकर केंद्रीय मंत्री से फरियाद करने और पूर्व में तमाम आंदोलन के बावजूद जब कोल डंपिंग यार्ड को हटाया नहीं गया तो अब स्थानीय लोगों ने एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ ली है।
हालांकि स्थानीय लोगों का आंदोलन का तरीका इस बार अलग है। स्थानीय लोग कोल डंपिंग यार्ड हटाने की पूर्ववर्ती मांग को लेकर हर रविवार को दुमका रेलवे स्टेशन पर धरना पर बैठेंगे और आज से आंदोलन का आगाज किया गया।
रविवार को धरना में रसिकपुर मोहल्ले के कई लोग शामिल हुए। दरअसल रसिकपुर धनी आबादी वाला क्षेत्र माना जाता है और कोल डंपिंग यार्ड से फ़ैल रहे प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित इसी इलाके में रहनेवाले स्थानीय लोग हो रहे है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल इस मुद्दे पर एनजीटी तक से फरियाद लगा चुके है।
रवि शंकर मंडल ने बताया कि कोल साईंडिंग से होने वाले वायु प्रदूषण से 50 से 100 गज में रहने वाले रसिकपुर वासी तो प्रभावित हो ही रहे हैं, साथ है आस पास के 10 से 12 गांव और शिक्षण संस्थान भी काफी प्रभावित हैं। कहा कि चिंता की बात यह है कि अब इसका असर बच्चों और बुजुर्ग महिला और पुरूषों पर भी हो रहा है।
श्री मंडल ने बताया कि वायु प्रदुषण की गंभीरता को देखते हुए और एनजीटी के नियमों को दरकिनार करने के लिए संबंधित बीजीआर कंपनी पर दस करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया, बावजूद कंपनी अपनी मनमानी पर अंकुश लगाने के बजाय अनवरत कार्य जारी रखा है। स्थानीय मनोज सिंह मेलर कहा कि रसिकपुर के महिला और पुरुष इस लड़ाई में अब साथ साथ हैं। इसलिए सभी महिलाएं काम काज छोड़ कर धरना पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुमका स्टेशन से कोयला साइडिंग हटाना ही होगा अन्यथा आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। श्री मेलर ने कहा कि वायु प्रदुषण को लेकर संबंधित बीजीआर कंपनी ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है जिसके कारण रसिकपुर और आस पास के ग्रामीण परेशान हैं।
गौरतलब है दुमका रेलवे स्टेशन परिसर कोयला डस्ट से भरा रहता है जिसका असर आने जाने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है। दुमका शायद पहला रेलवे स्टेशन है जहां कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोयला डंपिंग यार्ड बना कर चंद लोग आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर मालामाल हो रहे हैं।
रवि शंकर मंडल और मनोज सिंह मेलर ने कहा कि इस बाबत ध्यान आकृष्ट कराने के लिए जीएम कोलकाता, प्रदुषण विभाग और उपायुक्त दुमका को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मौके पर संजय मंडल ,हेमंत श्रीवास्तव, गिरधारी झा, अभय गुप्ता, धुर्व मंडल, नागेंद्र शर्मा, बिनोद शर्मा, धनंजय मंडल, बंटी शर्मा, दिनेश शर्मा, छोटू शर्मा, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, लक्ष्मण पंडित, प्रीति देवी, खुशबू देवी, रमेश मंडल, पवन शर्मा, सुदामा, विष्णु, बंटी, धनंजय, नित्यानंद, संजीत, बेबी कर्मकार, सुषमा देवी, अंजू देवी, बोबिया देवी, सुनिता, हेमंती, देवंती, प्रमिला, राजा , रितु देवी , रीता देवी,vजिम्मी यादव, आशीष नायक, पुलिस पंडित, गोतम दान, संजू देवी आदि उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 17 2023, 19:31