गिरिडीह:साबुन लदे वाहन के पलटने से तीन व्यक्तियों की मौत
गिरिडीह:गिरिडीह-जमुआ रोड और मुफ्फसिल थाना इलाके के अलगुंदा पंचायत के कोवाड़ मोड़ में शनिवार की देर शाम मालवाहक पिकअप वैन गाड़ी के दूघर्टनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। तो गाड़ी का चालक भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार चालक का इलाज शहर के प्राईवेट नर्सिंग होम में चल रहा है। जबकि तीनों मृतको का शव काफी देर तक पिकअप वैन में फंसा हुआ था। जिसे जेसीबी के सहारे पिकअप वैन को सीधा कर तीनों के शव निकाला जा सका। इस दौरान घटनास्थल में ही काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी, और मृतकों के शव निकालने में जुट गई। घटना शनिवार की देर शाम की बताई जा रही है।
इस बीच जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर हालात को समान्य करने में जुट गई। लेकिन घटना के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पिकअप वैन में साबून लोड था। साबून लोड पिकअप वैन गिरिडीह से कोवाड़ के रास्ते सरिया की और जा रहा था। इसी दौरान पिकअप वैन के चालक का संतुलन बिगड़ा, जिसे वह पहले एक पेड़ से टकराया। इसके बाद कई पलटी मारा। जिसमें तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई। मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के साथ अन्य पदाधिकारी तथा जवान पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को निकलाते हुए कब्जे में लिया।मृतको में जितेंद्र कुमार,सरफराज और इम्तियाज तीनों गिरिडीह निवासी थे।
Dec 17 2023, 18:10