दानापुर कोर्ट परिसर मे हत्या के बाद प्रशासन गंभीर, जिलाधिकारी ने जज से विमर्श के बाद तीन कोर्टों की सुरक्षा ऑडिट के लिए बनाई 13 अधिकारियों की टीम
डेस्क : राजधानी पटना के दानापुर व्यवहार न्यायालय परिसर में बीते मंगलवार को एक बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। पटना डीएम ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से विमर्श के बाद तीन न्यायालयों की सुरक्षा ऑडिट के लिए 13 अधिकारियों की टीम बनाई है। अधिकारियों की टीम मंगलवार को पटना कोर्ट, दानापुर कोर्ट और दानापुर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। सुरक्षा में क्या बदलाव किया जाए इस पर जिलाधिकारी को रिपोर्ट देंगे।
टीम में शामिल अधिकारियों से कहा है कि वे कोर्ट के प्रवेश और निकासी द्वार की सुरक्षा, चेकिंग, कैदियों और बंदियों की पेशी के समय हाजत में कितनी सुरक्षा व्यवस्था रहती है। किसी प्रकार की आपात स्थिति में निपटने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, वाहन पार्किंग करने के बाद अंदर जाने वाले लोगों की सुरक्षा जांच की क्या व्यवस्था है? इसके अलावा अधिकारियों से कहा गया है कि निरीक्षण के समय सुरक्षा के मानक बिंदुओं पर अपनी राय जरूर देंगे।
सदर कोर्ट की सुरक्षा के लिए पांच अधिकारी लगाए गए
पटना सदर कोर्ट की सुरक्षा जांच के लिए पांच अधिकारियों को लगाया गया है, जिसमें सदर कोर्ट के रजिस्ट्रार हर्षवर्धन सिंह, एसपी सिटी मध्य वैभव शर्मा, एसपी टैफिक पूरन झा, एडीएम राजेश रौशन, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटना सिटी कोर्ट में सुरक्षा जांच के लिए जज इंचार्ज पटना सिटी मनीष जयसवाल, एसडीएम पटना सिटी गुंजन सिंह, एएसपी पटना सिटी शरथ आरएस, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं।
इसके अलावा दानापुर कोर्ट के लिए जज इंचार्ज स्वर्ण प्रभात, दानापुर कोर्ट, एसडीएम दानापुर प्रदीप कुमार सिंह, एएसपी दानापुर अभिनव धीमन तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी शामिल हैं।
Dec 17 2023, 10:01