गिरिडीह:पुल के रेलिंग की बगैर मरम्मत रंगाई करने पर जताया विरोध
गिरिडीह:जिले में गावां प्रखंड अंतर्गत पटना माल्डा पुल के रेलिंग को बिना मरम्मत कराए ही संवेदक के द्वारा पेंट कर दिया गया है। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि बिना मरम्मत किए ही रंगाई करवाना सरासर ग़लत है। विभाग इसकी जांच कर संवेदक पर कार्रवाई करे। ग्रामीणों ने कहा कि पुल का सारा रेलिंग जर्जर है, कई रेलिंग टूट गए हैं, जिसका छड़ बाहर निकल गया है। पुल के ऊपर रेलिंग सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया गया है।जबकि बिना मरम्मत कराए ही जर्जर रेलिंग में संवेदक के द्वारा रंगाई पुताई की गई है।
कहा कि बिना मरम्मत कराए ही पेंट करवा देना कहीं से भी उचित नहीं है, संबंधित विभाग इसकी जांच करे। ग्रामीणों ने कहा कि रेलिंग के छड़ बाहर निकला हुआ है और कई रेलिंग की ढलाई आधा से ज्यादा झड़ा हुआ है और इसी स्थिति में रेलिंग में पेंट करवा देना कहीं से भी उचित नहीं है।
ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और वरीय पदाधिकारियों से रेलिंग मरम्मत करवाते हुए, जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता मरगूब आलम ने कहा कि बिना मरम्मत कराए पुल के ऊपर लगे रेलिंग में पेंट करवाना गलत है। संवेदक के ऊपर जांच कर कार्रवाई करे विभाग।
इधर सड़क का कार्य कर रही कंपनी एमएस कांट्रक्शन के साइड इंचार्ज कुंदन सिंह ने कहा कि जितना हो सका उतनी मरम्मत रेलिंग की किए गए है। जिस रेलिंग का छड़ निकला हुआ था, उस रेलिंग का मरम्मत करना संभव नहीं था।
Dec 16 2023, 20:36