गिरिडीह:हाथियों के झुंड ने एफसीआई मजदूर को कुचल कर मार डाला
गिरिडीह:जिले में सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बागोडीह पंचायत के छत्रबाद गांव में बीती रात हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण मजदूर को कुचलकर मार दिया। ग्रामीणों के अनुसार छत्रबाद में एफसीआई का पीजी वन गोदाम में कार्यरत मजदूर अजय चौधरी (45) काम करता था।जिसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि बुधवार की शाम उक्त मजदूर शौच के लिए गोदाम के बगल गया था। इसी बीच अचानक हाथियों के दल ने उसे अपनी चपेट में लेकर रौंदकर मार दिया। मजदूर के साथियों ने बताया कि एफसीआई गोदाम में बिहार के विभिन्न जिलों के मजदूर वर्षों से कार्यरत हैं। इसी में शामिल खगड़िया जिला अंतर्गत कोल्हापुर गणगौर गांव का अजय भी शामिल था।
ग्रामीणों की मानें तो झुंड में 35-40 हाथी शमिल हैं। हाथियों का दल चिंघाड़ते हुए गांव की ओर प्रवेश कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ा बजा, पटाखा छोड़, मशाल जलाकर लेकर हाथियों को भागने के लिए निकले। इसी बीच उन्हें मजदूर की मौत की सूचना मिली।इससे वह आक्रोशित हो गये।
उन्होंने वन विभाग की टीम को रोकना चाहा, लेकिन ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए वहां से चली गयी। सूचना पर जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय, मुखिया धानेश्वर साव, माले नेता महानंद सिंह, धानेश्वर पासवान आदि घटनास्थल पर पहुंचे।
जिप सदस्य ने कहा कि घटना वन विभाग की लापरवाही से हुई है। विभाग तत्पर रहता तो घटना को रोका जा सकता था। बागोडीह पंचायत के छत्रबाद, लालोकोनी में हाथियों का दल शाम को पहुंचा था।जिसकी सूचना वन विभाग को देते हुए ग्रामीणों ने उसे खदेड़ने की अपील की थी।
लेकिन वन विभाग की टीम घटना के लगभग तीन घंटे के बाद क्षेत्र में पहुंची और जैसे ही मजदूर की मौत की सूचना मिली, वहां से चली गयी। घटना की सूचना एसडीएम,थाना एवं सिविल सर्जन को दे दी गयी।
इस घटना के संबंध में फॉरेस्टर अंशु पांडेय ने बताया कि हाथियों के दल की चपेट में आकर मजदूर की मौत की जानकारी हुई है। वन विभाग की 11 सदस्यीय टीम हाथियों को आबादी से दूर भगाने का का प्रयास कर रही थी।












Dec 14 2023, 16:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k