गिरिडीह:ठगों ने वृद्ध महिला को झांसे में लेकर आभूषण उतरवा 21 कदम पीछे जाने को कह ले भागे कीमती आभूषण
गिरिडीह:शहर में एक वृद्ध महिला से बीती शाम दो लाख रूपये के जेवरात की ठगी हो गई। घटना शहर के कालीबाड़ी चौक मंदिर के पास मकतपुर डॉक्टर्स लेन की है।कथित रूप से हरिद्वार से आये बाबा वेशधारी दो युवकों ने मकतपुर डॉक्टर लेन स्थित शर्मा हाउस में रहने वाली वृद्ध महिला इंदुबाला सिंह को अपना निशाना बनाया।घटना के बाद वृद्ध महिला का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटैज के आधार पर ठगों की धर-पकङ में जुट गयी।बताया गया कि भुक्तभोगी वृद्ध महिला इंदुबाला सिंह अपने घर से कालीबाड़ी मंदिर मां काली के दर्शन के लिए गयी हुई थी। जैसे ही उन्होंने काली मां को प्रणाम किया और पीछे मुड़ कर देखा तो एक युवक उनके पास आया और कहा माता जी आपके चेहरे पर काफी परेशानी है और आप हमेशा परेशान रहते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हां थोङी परेशानी है।इतना कहते ही युवक ने भुक्तभोगी महिला से कहा कि आपके पति की तीन वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है और आप इसे लेकर ही परेशान रहते हैं।
इतना सुनते ही वृद्धा हैरान हो गयी और फिर उक्त ठग युवक के झांसे में आ गयी। इसके बाद ठगी करने वाले युवकों ने अपना खेल शुरू कर दिया। चंद मिनट में एक दूसरा युवक मौके पर पहुंचा और उक्त ठग से कहने लगा कि बाबा मेरी भी किस्मत देख कर बताईये, मैं आगे क्या करना चाहता हूं।इस पर उक्त युवक ने कहा कि तुम पुलिस वाला बनना चाहते हो। इस पर युवक ने कहा कि हां, आपने बिल्कुल सच बोला। इसके बाद ठगों ने अपना खेल शुरू कर दिया।
पीड़ित महिला इंदुबाला सिंह ने बताया कि युवक ने दूसरे युवक को सबसे पहले कहा कि तुम 2100 रूपये निकाल कर माता जी के हाथ में दो और 21 कदम चलकर वापस आओ। इसके बाद युवक ने उनके हाथ में 2100 रूपये दिया और वापस आ गया।फिर युवक ने उक्त महिला से कहा कि आप क्या करना चाहते हैं।इस पर महिला ने कहा कि उनके पति की मौत हो गयी है और उनका कोई संतान भी नहीं है, अब उन्हें जीवन से मुक्ति चाहिए। इसके बाद युवक ने कहा कि आप जो अंगूठी और चेन पहने हुए हैं, उसे उतार कर रूमाल में बांध कर दीजिये और 21 कदम चलकर वापस आईये। इस पर महिला ने कहा कि चेन नहीं उतार सकते हैं।
इस पर युवक ने दबाव डाला और जबरदस्ती चेन को उतार लिया।जैसे ही उन्होंने चेन और अंगूठी खोल कर रूमाल में बांधकर उक्त युवक को दिया और 21 कदम चलकर वापस लौटी तो दोनों युवक उनके जेवरात लेकर गायब हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने हो हल्ला किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फिर दीपक शर्मा ने नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
Dec 13 2023, 20:09