दुमका : थाना में आनेवाले फरियादियों से विन्रमता से पेश आये पुलिस - एसपी
दुमका : पुलिस थाना में आनेवाले फरियादियों के साथ पुलिस को अब विन्रमता से पेश आना होगा। इस बाबत पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने जिले के सभी थाना प्रभारी और पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने गुरुवार को जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ हुए अपराध समीक्षा की बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने लंबे समय से लंबित चले आ रहे हैं कांडों को त्वरित गति से निष्पादन कर लंबित आकङों को कम करने के लिए सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की सराहना की और कहा कि इसी तरह से आगे लक्ष्य के पूरा करें।
एसपी ने विधि व्यवस्था संबंधित विषयों पर समीक्षा कर सभी पुलिस पदाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए गश्ती पार्टियों को लगातार गश्ती करने एवं वाहन चोरी वाले कांडों को वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा से संबंधित आपातकाल परिस्थिति में डायल 112 एवं 112 पैनिक मोड व शक्ति एप का इस्तेमाल महिला द्वारा किया जाय और इसे लेकर महिलाओं में जागरूकता लानी जरुरी है। मॉब लिंचिंग की घटना को रोकने के लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र एवं हाट बाजारों में सतत निगरानी बरतने के लिए निर्देश दिया। एसपी ने सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) की समीक्षा कर कोर एप्लिकेशन सिस्टम सॉफ्टवेयर में साल 2023 के सभी कांडों एवं अनुसंधान विवरणी को टाइम फ्रेम के अंदर अपडेट करने के लिए निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने की गति को तेज करने को कहा।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 12 2023, 21:44