गिरिडीह:उसरी पर जल्द बनेगा 3 छिलका डैम; बस सरकारी प्रक्रिया का इंतजार,सीसीएल जीएम ने की घोषणा,सदर विधायक ने भी दिया भरोसा
गिरिडीह:गिरिडीह शहर की जीवन दायिनी नदी उसरी को लेकर जारी आंदोलन सफलीभूत होने लगा है।उसरी बचाओ अभियान की पहल दिखने लगी है।सोमवार को सिहोडीह सामुदायिक भवन में पूर्व निर्धारित कारकर्म के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई पूर्व वार्ड पार्षद अशोक राम ने की।बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल जीएम बासब चौधरी,जिला अध्यक्ष संजय सिंह,गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा,आप के कृष्णकांत शर्मा सम्मिलित हुए।
मौके पर सीसीएल महाप्रबंधक बासब चौधरी ने कहा कि हम तैयार है,तीन जगह छिलका डैम बनाने के लिए, बस अब विभाग और सरकारी सिस्टम जल्द इस पर कार्य करना शुरू करें। श्री चौधरी ने कहा, पर्यावरण को बचाने के लिए उसरी बचाव अभियान कमिटी के मेंबर लगे है,सकारात्मक पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि गंदे नाले का पानी कितने जगह नदी में प्रवेश करता है, उसकी भी लिस्ट बनाई जाय।कहा कि उसरी नदी में छिलका डेम बनने से तीन - चार फीट पानी हमेशा रहेगा,जिससे पानी का लेयर भी बढ़ेगा।
वहीं उसरी बचाव अभियान टीम के सदस्य जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कड़े शब्दो में बोला है कि उसरी को बचाने में हम सब साथ हैं,टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पहले बीस फीट बालू जमा रहता था, पानी रहता था, आज भयावह स्थिति है।उन्होंने कहा कि हजारों पेड़ लगाए जायेंगे। कहा कि जिस घाट से टेंडर हुआ है वही बालू उठाव करें।यह भी कहा कि पिकनिक स्पॉट उसरी नदी को भी बनाया जा सकता है,पहल जल्द शुरू करेंगे। झामुमो नेता ने आगे कहा कि प्रशासन सिर्फ दंडात्मक कार्य ही नही करे, उसरी कैसे बचे कैसे पर्यावरण बेहतर हो वह भी ध्यान दे।
यहां बता दें कि गिरिडीह में उसरी बचाव अभियान को पिछले दस सालो से लगातार जारी रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सह माले नेता राजेश सिन्हा ने राजनीति में आने से पहले प्रयास करना शुरू कर दिया था।सिन्हा ने कहा कि उसरी नदी को सिर्फ छठ में ही महत्व दिया जाता है,आम लोगो से अपील है कि 365 दिन पर्यावरण के बारे सोचे।सिन्हा ने सीसीएल जीएम और सदर विधायक को भी धन्यवाद दिया है कि इस पहल में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।सिन्हा ने कहा कि सीसीएल जीएम ने जब हामी भरी है आश्वासन दिया है, तो जल्द सरकारी प्रक्रिया कर के डैम बनाने का कार्य शुरू करने से बेहतर होगा।
सिन्हा ने कहा कि स्कूल,कॉलेज और कोचिंग में उसरी के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर पर्यावरण को बचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।उसरी बचाओ अभियान गैर राजनीतिक मंच है। इसमें सभी दल के लोग,अधिकारी और सामाजिक संगठन आगे आवें। खास कर उसरी तट पर जो बसे है वह भी जागरूक रहे,पानी का लेयर नीचे जा रहा है,जल्द हजारों पेड़ लगाए जायेंगे,उसरी किनारे गोबर को भी नगरनिगम से हटवाने की मांग करेंगे,उसरी नदी में जो अतिक्रमण वाले हैं उसको छिलका डेम बन जाने के बाद चिन्हित कर आंदोलन किया जाएगा।
इधर उसरी अभियान के आम आदमी के कृष्ण मुरारी शर्मा और पूर्व वार्ड पार्षद अशोक राम ने कहा कि आम जनता को जागरूक करना होगा, प्रत्येक शनिवार और रविवार को किसी न किसी कार्यकर्म के तहत आम और खास लोगो को जोड़ना होगा।
उसरी बचाव अभियान के प्रमुख में से भाजपा नेता विनय सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिष्ट पत्रकार आलोक कुमार,साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी यादव,सामाजिक कार्यकर्ता सूरज नयन,सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुंदन,बार एसोसिएशन के सेक्रेट्री चुन्नू कांत,कांग्रेस के मंटू सिन्हा, रितेश सराक,रिंकेश कुमार,महेश अमन कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ कुमार, पूर्व वार्ड कमिश्नर अशोक कुमार,रंजय बरदियार, आदि आदि सैकड़ों लोग लगातार लगे हुए हैं। उपस्थित दर्जनों लोगों ने उसरी बचाने की बात कही है।ऐसे सैकड़ों कमिटी बनेगी। मुख्य रूप से उपस्थित रहे आलोक मिश्रा,मंदीप शर्मा,नरेश राम,गोविंद तूरी,बबलू शर्मा,लखन दास,नेमचंद आर्य,महेंद्र राम,मोनू कुमार,सोनू राम,घुटन दास,कामेश्वर दास,प्रमोद स्वर्णकार,अरविंद सिन्हा,गौरव सिन्हा,सुभाष कुमार आदि दर्जनों लोग।
Dec 12 2023, 20:10