गिरिडीह;कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के यहां मिले करोड़ों रुपए को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
गिरिडीह:राज्यसभा सदस्य सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों से आयकर विभाग की छापामारी में बरामद नगद 300 करोड़ रूपये न सिर्फ कांग्रेस नेता के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है बल्कि सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। भाजपा भी इस मामले को पूरी तरह से उछाल रही है। इसी क्रम में रविवार को भाजपाईयों ने सड़क पर उतरकर हेमंत सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में जमुआ विधायक केदार हाजरा, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, चुन्नूकांत, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुभाष चंद्र सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह की अगुवाई में काफी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शहर के सर्कस मैदान में इकट्ठे हुए। जहां से सभी हाथों में हेमंत सरकार और कांग्रेस विरोधी नारों की तख्तियां लिए हुए शहर भ्रमण करते बड़ा चौक पहुंचे और हेमंत सरकार के साथ कांग्रेस के खिलाफ भी जमकर हल्ला बोला।
वहीं बड़ा चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि हर हाल में कांग्रेस और हेमंत सरकार को जवाब देना होगा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास 300 करोड़ कहा से आए, कितने सालों से कांग्रेस सांसद धीरज साहू अपने शीर्ष नेता सोनिया और राहुल गांधी के साथ हेमंत सरकार के काले कमाई को लूटने में व्यस्त थे। जमुआ विधायक ने कहा कि आईटी रेड ने हेमंत सरकार और कांग्रेस के मजदूर और गरीब प्यार को सब के सामने ला दिया है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू व चुन्नूकांत ने कांग्रेस और हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब कभी भाजपा नेताओं को झूठे केस में कांग्रेस शासित सरकार फंसाती है तो हेमंत सरकार और कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष छाती पिटना शुरू कर देते हैं और अब जब कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से देश के इतिहास में सबसे बड़ी काली कमाई बरामद हुई है तो विपक्ष खामोश हैं। किसी की जुबान तक नही खुल रही है। सभा को भाजपा नेता यदुन्दनन पाठक, नारायण पांडे, पूनम प्रकाश समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।
Dec 10 2023, 19:42