गिरिडीह:नई चेतना 2.0' के तहत लिंग आधारित हिंसा से मुक्ति हेतु शिविर का आयोजन
गिरिडीह: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के निर्देशानुसार गिरिडीह प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को श्रीमती श्यामा प्रसाद केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर की अध्यक्षता में 'नई चेतना 2.0' के अंतर्गत गिरिडीह प्रखंड के सभी सेविकाओं और सेल्फ हेल्प ग्रुप (जेएसएलपीएस) की महिलाओं के बीच लिंग आधारित हिंसा से मुक्ति हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
चर्चा के दौरान, शिविर की अध्यक्षता कर रही श्याम प्रसाद केंद्रीय प्रशासक ने सखी वन स्टॉप सेंटर गिरिडीह द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा,दहेज प्रथा, बाल हिंसा,यौन शोषण, आदि विभिन्न समस्याओं से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के अंदर सभी तरह की सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।
इसमें आपसी सुलह-समझौते से लेकर कानूनी सहायता और स्वास्थ्य से संबंधित सहायता के साथ-साथ रहने की भी सुविधा उपलब्ध रहती है। गिरिडीह प्रखंड की सीडीपीओ ने सभी महिलाओं और गांव की सभी किशोरियों और युवतियों को इसका लाभ लेने के लिए सभी सेविकाओं को निर्देशित किया है।
जिला योजना समन्वयक एसईएस यूनिसेफ के श्रीगणोरी विश्वकर्मा ने पोक्सो कानून की विस्तृत जानकारी दी और यह बताया कि इस कानून के तहत बहुत कठोर सजा का प्रावधान है, अतः इस प्रकार की कोई घटना नहीं होनी चाहिए। इन्होंने बताया कि सभी सेविकाओं और सग की महिलाओं को उनके सभी बैठकों में इस पर विस्तार से चर्चा करना चाहिए। सखी वन स्टॉप सेंटर की अन्य कर्मियों ने भी इस चर्चा में शामिल होते हुए कानूनी सहायता टोल फ्री नंबर 181 आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस शिविर में जिला से श्रीमती श्यामा प्रसाद केंद्रीय प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर गिरिडीह के अलावा सीडीपीओ सदर गिरिडीह सखी वन स्टॉप सेंटर की मीरा देवी, कंचन देवी पीएलवी सुनीता देवी, गनौरी विश्वकर्मा, जिला योजना समन्वयक एक्सआईएसएस - यूनिसेफ के साथ सेविका एवं एसएचजी की महिलाएं शामिल थी।
Dec 09 2023, 13:28