गिरीडीह में बंद कोयला खदान की गहरी खाई में गिरा बच्चा
गिरिडीह: कोयला खदान के आसपास बेर तोड़ने पहुंचा एक बच्चा बंद कोयला खदान की 100 फुट गहरी खाई में गिर गया।घटनास्थल पर स्थानीय मुफ्फसिल थाना पुलिस और आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है।
बताया जाता है कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला का अवैध खनन का काम वर्षों से चल रहा है। 7 नंबर के इलाके में भी कोयला का अवैध खदान संचालित हो चुका है। इस इलाके में इस तरह के खदान अभी भी हैं, जिसका मुहाना खुला हुआ है। इस हादसे को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह इसी इलाके में बैर तोड़ने चार बालक आए थे। बैर की खोज में ये चारों इसी रास्ते से गुजर रहे थे।इसी दौरान एक बालक यहां एक अवैध खदान में गिर गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सीसीएल की इस कोयला खदान को हालांकि बंद कर दिया गया था।लेकिन कोयला चोरों द्वारा अवैध कोयला खनन किए जाते हैं।जिसके पास से होकर गुजरने के दौरान बच्चा गिर गया।
Dec 08 2023, 21:31