दुमका : थर्ड ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ, ग्रैंड मास्टर सहित देशभर से जुटे 235 खिलाड़ी
दुमका : दुमका के इंडोर स्टेडियम में बुधवार को पांच दिनों तक चलनेवाले थर्ड ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया। इस टूर्नामेंट में 15 राज्यों के 235 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे।
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए क़ृषि मंत्री बादल ने कहा कि झारखण्ड की संस्कृति खेल भावना से जुड़ी हुई है। राज्य ने क्रिकेट और हॉकी में एक अलग पहचान बनायी है। दुमका में राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन गौरव की बात है और ऐसे आयोजन से सरकार का ध्यान भी आकृष्ट होगा और पूरे भारत में एक बेहतर संदेश जाएगा कि संताल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर के खेल टूर्नामेंट का बेहतर आयोजन हो सकता है।
उन्होंने कहा कि झारखण्ड में खेल के क्षेत्र में स्वर्णिम अवसर है और ऐसे टूर्नामेंट में भाग ले रहे जब खिलाड़ी देश और दुनिया में अपना नाम रोशन करेंगे तो दुमका के लिए वो गौरव का पल होगा। हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है। टूर्नामेंट के निदेशक एवं डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि काफी कम समय में इस टूर्नामेंट का आयोजन करने का निर्णय लिया गया था और जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों के अथक सहयोग से टूर्नामेंट का ससमय शुरू किया गया। जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि संताल परगना सहित राज्य के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए यह एक महत्वपूर्ण और बड़ा मंच मिला है और यहाँ के बच्चों को दूसरे राज्यों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खेलने का बेहतर अवसर मिलेगा।
इससे पूर्व क़ृषि मंत्री का स्वागत किया गया। क़ृषि मंत्री ने टूर्नामेंट में शामिल होनेवाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप जलाकर और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार के साथ शतरंज खेल कर टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन किया।
टूर्नामेंट में कर्नाटक के ग्रैंड मास्टर तेज कुमार, पश्चिम बंगाल के सप्तर्षि राय चौधरी और इंटरनेशनल मास्टर नीलेश शाह भाग ले रहे है। समाचार लिखें जाने तक ग्रैंड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर सहित दुमका जिला शतरंज संघ के सचिव घनश्याम प्रसाद साह, मिठू पांडे और मोहसिन अंसारी अपने अपने मैच जीत चुके है।
बता दे कि टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशयनल टूर्नामेंट में भाग लिया है। खास बात यह भी है कि इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे पुत्र विश्वजीत एच. सोरेन भी नाना अम्पा मांझी और नानी सिंगो मुर्मू के साथ पहुंचे हैं। उदघाटन सत्र में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, डॉ तुषार ज्योति, जिला खेलकूद संघ के उमाशंकर चौबे, हरिलाल प्रसाद, दीपक अग्रवाल, शिशिर घोष, डॉ मनोज कुमार घोष, दाऊद अली, दीपक शाह, राजेश मिश्रा, प्रेम कुमार, राधे भालोटिया आदि उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 07 2023, 19:29