गिरिडीह पुलिस ने 12 साइबर क्रिमिनल्स को दबोचा,2 लाख नकद बरामद
गिरिडीह:साइबर पुलिस ने 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कई मोबाइल सहित 2 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने ठगी के तरीकों का भी खुलासा किया है।बताया गया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर गांडेय में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे हैं। उपरोक्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर परि० पुउपा कैलाश प्रसाद महतो, परि० पुलिस उपाधीक्षक नीलम कुजूर, पुनि सह थाना प्रभारी साइबर अजय कुमार, पुअनि सुबल दे, पुअनि सरोज मंडल, पुअनि गौरव कुमार, सअनि संजय मुख्यिार,आरक्षी साकेत वर्मा,आरक्षी जितेन्द्र नाथ महतो, आरक्षी आशुतोष कुमार रंजन और हवलदार सुरेश यादव के सहयोग से छापामारी की गई।जिसके बाद टीम ने 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इस संर्दभ में साईबर थाना कांड (सं0-37/2023, दिनांक-6.12.23) दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में अहिल्यापुर के कोलडीहा गांव निवासी पवन राणा, गांडेय के भुरकुंड गांव निवासी शमसाद अंसारी, सजाद अंसारी, कुलजोरी गांव निवासी सलामत अंसारी, बेंगाबाद के महदेइया गांव निवासी नितेश कुमार, पंकज मंडल, अहिल्यापुर के पिपरासिंघा गांव निवासी मुकेश मंडल, गांडेय के रकसकुटो निवासी निर्मल मंडल, रूपेश मंडल और ताराटांड़ के सोहन मंडल शामिल हैं।
इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 19 मोबाइल फोन के साथ 33 सीम कार्ड, पांच बाइक और दो लाख 19 हजार नगद भी बरामद किया है। साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के दूसरे दिन गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।


 
						
 
 












 
  
 
  
  
  
  
  
 
Dec 07 2023, 19:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.4k