गिरिडीह:अपने विवाह के 2 दिन पूर्व दुल्हन ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या,शादी की खुशियां मातम में बदल गई
गिरिडीह:हाथों में मेहंदी लगी हो,घर में हल्दी की रस्म चल रही हो,और दुल्हन की लाश घर में फांसी के फंदे से लटकता मिले तो इसे आप क्या कहेंगे!जी हां,गिरिडीह में एक ऐसी ही घटना सामने आई है।परिजनों की चीत्कार से गांव मुहल्ला सदमें में आ गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा ओपी क्षेत्र के बघेडीह गांव में महेंद्र मंडल के घर शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।यहां महेंद्र मंडल की पुत्री काजल कुमारी ने शादी के दो दिन पहल अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।हालांकि आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतका काजल की मां शांति देवी ने बताया कि हर दिन की तरह रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने गई थी।सुबह जब उसके कमरे में झाड़ू लगाने के लिए गए तो उन्होंने देखा कि उनकी पुत्री काजल फंदे से लटकी हुई थी।उन्होंने बताया कि काजल बीए सेमेस्टर वन की छात्रा थी और शनिवार को उसकी शादी होनी थी।पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


 
						
 
 












 
 
  
  
  
  
  
  
 
Dec 07 2023, 19:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.2k