दुमका : सेंट्रल जेल व कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, एसपी व एसडीएम ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
दुमका : धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद दुमका जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपराजधानी दुमका के सेंट्रल जेल के साथ ही कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है। सेंट्रल जेल एवं कोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों को हमेशा सतर्क रहने की हिदायत दी गयी ताकि किसी तरह की अनहोनी को वक्त रहते टाला जा सके।
यहाँ बता दे कि बीते मई 2022 में सुरक्षा के लिहाज से अमन सिंह को दुमका सेंट्रल जेल लाया गया था। फिर दिसम्बर माह में उसे वापस धनबाद जेल भेज दिया गया। इधर बुधवार को पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार एवं अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने दुमका न्यायालय परिसर के बाहर एवं अंदर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक श्री खेरवार ने पुलिस बल की कार्यशैली को मजबूत करने के लिये विशेष दिशा निर्देश दिया। एसपी ने क्यूआरटी टीम द्वारा न्यायालय परिसर की मॉनिटरिंग हो रही है या नहीं इसका भी जायजा लिया एवं नियंत्रण कक्ष के पुलिस पदाधिकारी को विशेष सजग रहने का निर्देश दिया। एसपी ने न्यायाधीश के आवासीय परिसर के सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण एवं प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई विशेष दिशा निर्देश दिया।
एसपी श्री खेरवार ने कहा कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अनहोनी नहीं हो। जरूरत होगी तो सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस अधिकारी और जवानों की संख्या बढ़ायी जाएगी। जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस सजग और सचेत है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 06 2023, 22:09