दुमका : जीत का जश्न जारी, 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद जश्न का माहौल, खूब उड़े अबीर ग़ुलाल
दुमका : देश के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बहुमत के बाद जीत का जश्न थमा नहीं है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में मिली जीत की ख़ुशी में सोमवार को उपराजधानी के टीन बाजार चौक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर ग़ुलाल खेला और आतिशबाजी की।
पार्टी जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया, गीत संगीत पर जमकर नाचा और लोगो के बीच मिठाईया बांटी। जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन ने कहा कि तीनों राज्य में पार्टी की हुई जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलायी जा रही विकास योजना, गरीब कल्याण , आदिवासियों को दिए गए सम्मान की जीत है। जनता ने कांग्रेस के झूठे वादे को नकार कर भाजपा को बहुमत दिया है।
यह चुनाव इस बात को स्पष्ट करता है कि देश में अगर किसी की गारंटी है तो मोदी की गारंटी है। प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि भारत के मन में मोदी है और मोदी के मन में भारत चाहे वह मध्य प्रदेश हो जहां बीजेपी पहले से ही सत्ता थी और भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई। राजस्थान और छत्तीसगढ़ जिसे भाजपा ने कांग्रेस से छीन लिया है।
कहा कि कमल खिलाने का मतलब है सुशासन और विकास की गारंटी ,कांग्रेस पर लोगों का विश्वास खत्म हो गया है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गये विकास , अमित शाह की रणनीति और जेपी नड्डा के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह जीत सुनिश्चित हुई है। 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव मे यह परिणाम कार्यकर्ताओं को नयी ऊर्जा देगी। मौके पर अमरेंद्र सिंह मुन्ना, धर्मेंद्र सिंह, विवेकानंद राय, दीपक, लक्ष्मण पंडित, अमन राज अविनाश सोरेन, दीप्तांशु कोचगवे, रमेश मंडल, गुंजन मरांडी, चंदन यादव, ओम केसरी, मार्शल टुडू, संतोष सोरेन, सोनी हेम्ब्रम, टिंकू गण, श्रीधर दास, रितेश कुमार ,अजय वर्मा ,दीपक सिंह, आशीष करमदार सिन्हा, दिलीप सेन, दिनेश सिंह, ऋषिकेश गुप्ता, दीपक बावरी, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 06 2023, 19:39