दुमका : गैर बीजेपी शासित राज्यों में जनता की भावनाओ के साथ खिलवाड़, चारों राज्यों में बीजेपी करेगी बेहतर प्रदर्शन - नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी
दुमका : झारखण्ड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी। इन दोनों राज्यों में जनता बदलाव के मूड में थी।
रविवार को दुमका परिसदन में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की चल रही मतगणना पर कहा कि अभी शुरूआती रुझान है लेकिन थोड़ी देर बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी। एक सवाल पर उन्होने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं रही वैसे राज्यों में वहाँ की सरकार ना तो विकास और ना तो केंद्र सरकार की सहायक बनी।
केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बजाय जनता की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया। वहीं बीजेपी शासित राज्यों में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर राज्य सरकारों ने विकास की गति में तेजी लाया और विकसित भारत की यात्रा में ऐसे राज्य शामिल भी हुए। अमर बाउरी ने कहा कि झारखण्ड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजनीतिक विद्वेष और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर केंद्र की योजनाओं को लटकाने का काम किया और भ्रष्टाचार और लूट को बढ़ावा दिया। झारखण्ड की जनता भी अब बदलाव चाहती है।
इससे पूर्व शनिवार की रात विधायक अमर बाउरी के दुमका परिसदन में पहुँचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 03 2023, 21:49