धरने में जा रहे शिक्षक नेता रहे दिन भर नजर बंद
रायबरेली।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समेत कई शिक्षक नेता पुलिस अभिरक्षा में दिनभर नजर बंद रहे। लखनऊ विधानसभा घेराव में जिले के शिक्षक नही पहुंच सके।
एक दिसंबर को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चन्देल गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर पुरानी पेंशन की बहाली एवं एनपीएस में हुए घोटाले को लेकर तथा तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण एवं 9 नवंबर के सेवा समाप्ति के आदेश के खिलाफ शिक्षकों को विधानसभा का घेराव करना था। जिले से कई शिक्षक नेताओं को एक दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने लखनऊ जाना जाना था। इसकी भनक पुलिस प्रशासन को लग गई, जिससे जिले की पुलिस हरकत में आ गई। जिले की पुलिस सुबह से ही शिक्षक नेताओं की तलाश करती रही। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लेने से शिक्षक नेताओं की योजना धरी की धरी रह गई। इसके बावजूद भी कुछ शिक्षक नेता पुलिस को चकमा देकर लखनऊ पहुंचने में कामयाब रहे।
इस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी लगाना सरकार की निरंकुशता का परिचायक है, जबकि शिक्षक कानून के दायरे में रहकर ही अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए लखनऊ जा रहे थे। प्रदेश सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला ने कहा है कि इस तरह शिक्षकों को लखनऊ जाने से रोके जाने से यह स्पष्ट होता है कि सरकार शिक्षकों की लामबंदी से घबरा गई है। उसे खतरे की घंटी महसूस होने लगी है। अब इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Dec 03 2023, 19:43