गिरिडीह:5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलुस को लेकर विधि-व्यवस्था हेतु आदेश जारी
गिरिडीह: वर्तमान में देश के पाँच राज्य में विधान सभा चुनाव, 2023 सम्पन्न होने के उपरान्त दिनांक-03.12.2023 को चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी होने वाली पार्टी के द्वारा विजय जुलुस निकाली जाएगी। गिरिडीह जिले में भी यह विजय जुलुस निकालने की सम्भावना है। इसी के निमित्त विधि-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टिकोण से उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार गिरिडीह जिलान्तर् दिनांक-03.12.2023 को चुनाव परिणाम आने के उपरान्त विजय होने वाली पार्टी के द्वारा विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टिकोण से संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी / अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी/थाना प्रभारी, गिरिडीह जिला से अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल / पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
साथ ही विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व की भाँति जिला एवं अनुमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है।
1. जिला नियंत्रण कक्ष:-
06532-228829
2. अनुमण्डल कार्यालय, खोरीमहुआ:- 9939969111
3. अनुमण्डल कार्याल, डुमरी:- 7631167180
4. अनुमण्डल कार्यालय, बगोदर-सरिया:- 9523042771
जिला नियंत्रण कक्ष में दण्डाधिकारियों की समय सारणी अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह द्वारा अलग से निर्गत की जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय दण्डाधिकारी द्वारा सभी अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष से खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला का समेकित खैरियत प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, गिरिडीह एवं पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को उपलब्ध करायेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह जिला अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारणार्थ वरीय प्रभार में रहेंगे एवं साथ ही सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर दिशा-निर्देश का अनुपालन संबंधित थाना प्रभारी से सुनिश्चित करेंगे।
1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह सदर नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार अपेक्षित स्थान पर अपने स्तर से प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
2. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकीदार/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
3. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अनिवार्य रूप से विजय जुलुस कार्यक्रम के रूट पर दृष्टिपथ रखेंगे / रहेंगे।
4. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर अति विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करेंगे।
5. अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित साम्प्रदायिक / असामाजिक तत्वों का नाम-पता और मोबाइल नम्बर संकलित करते हुए पर्यवेक्षण / अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
6. विजय जुलुस कार्यक्रम के आयोजक / संचालक से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक दिशा-निदेशित करना है कि किसी भी तरह के भड़काउ गीत, भाषण एवं सी.डी. चलाना प्रतिबंध रहेगा। नियम के विरूद्ध जाने पर विधि-सम्मत् कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
7. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर चौक-चौराहे एवं अन्य स्थानों में डीजे / स्पीकर लगाकर अधिक साउण्ड में अश्लील भड़काउ गाने बजाये जाते हैं, उसे पूर्ण रूप से बंद करने की कार्रवाई किया जायेगा।
8. सभी अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ थाना/प्रखण्ड/अंचल क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण करेंगे। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक-03.12.2023 को विजय जुलुस स्थान पर अनुश्रवण / पर्यवेक्षण करते रहेंगे।
9. किसी प्रकार की तनाव की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा धारा 144/107 सी.आर.पी.सी. द्वारा प्रतिबंध की कार्रवाई की जाय एवं शांति भंग करने वालों पर विधि-सम्मत् दण्डात्मक कार्रवाई की जाय।
10. पुलिस पदाधिकारी का कर्त्तव्य है कि सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में निगरानी रखेंगे और यदि किसी स्थान से विधि-व्यवस्था भंग होने की सूचना प्राप्त हो तो तुरंत उस पर नियंत्रण पाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
11. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारी एवं सभी अंचल अधिकारी / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह सभी संवेदनशील स्थानों का दौरा करेंगे। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति भंग या अन्य किसी भी पार्टी के बीच अशांति फैलाने की कोशिश की जाती है, तो उसके विरूद्ध विधि-सम्मत् सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
12. सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्राधीन सभी संवेदनशील स्थानों पर सतर्कत्ता बरतेंगे।
13. सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं हो, इस बिन्दु पर सतत् निगरानी किया जाना आवश्यक है।
14. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पर गलत / भ्रामक जानकारी एवं किसी प्रकार की अफवाह फैलाये जाते पाये जायेंगे तो अविलम्ब संबंधित दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
15. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर चौक-चौराहे एवं अन्य स्थानों में डी० जे० लगाकर अधिक साउण्ड में अश्लील भड़काउ गाने बजाये जाते हैं, तो उनके विरूद्ध विधि सम्मत् कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
16. अधिष्ठान अग्निशमन पदाधिकारी, गिरिडीह को निदेश है कि 1. जिला नियंत्रण कक्ष में एक 2. डुमरी अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष में एक 3. बगोदर अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष में एक अग्निशामक सेवा वाहन की प्रतिनियुक्ति दिनांक 03.12.2023 के पूर्वाह्न से करना सुनिश्चित करेंगे।
Dec 02 2023, 18:23