दुमका : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों के चेहरे पर खिले मुस्कान, समस्याओं से रूबरू हुए डीसी
दुमका : जामा प्रखंड के आसनसोल कुरूवा पंचायत में गुरुवार को आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में पहुँचे उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया ओर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होने की अपील की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या कुरूवा पंचायत के लोगों ने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया।
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि आपकी समस्याओं को जानने एवं उसे दूर करने के लिए ही आपके द्वार पर यह आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके द्वार पर आयी है। अपने घरों से निकलकर अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराएं, सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। सभी योग्य लाभुकों को सरकार के कल्यणकारी योजनाओं से जोड़ना है। कहा कि आप इन योजनाओं से जुड़ेंगे, इसका लाभ लेंगे तभी योजनाएं सफल होंगी और आपके जीवन स्तर में बदलाव आएगा।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेघरों को घर उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी है। राज्य सरकार की अबुआ आवास योजना के माध्यम से बेघरों को घर उपलब्ध कराया जाएगा।इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर लगाये गए सभी स्टॉल का निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक निदेश दिया।उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक जिन्हें आवेदन लिखने में कठिनाई होती है उन्हें आवश्यक सहयोग करें।
सभी आवेदन में सभी जरुरी दसतावेज निश्चित रूप से रहे इसे सुनिश्चित कर लें। अगर कोई दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न नहीं है तो आवेदक से उक्त दस्तावेज की मांग कर लें ताकि योजना की स्वीकृति के दौरान कठिनाई नहीं हो। कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा 18 वर्षीय दिव्यांग मिथुन कुमार को ट्राय साईकल प्रदान किया। ट्राय साईकल पाकर मिथुन ने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि अब मुझे इधर उधर जाने में कठिनाई नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। वहीं 5 लाभुकों के बीच कंबल, 6 लाभुकों को साईकल की राशि, 6 लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र, 6 लाभुकों के बीच धोती साड़ी, 3 लाभुकों को पेंशन का स्वीकृति पत्र, 5 लाभुकों के बीच बीज एवं 2 लाभुकों को मेट किट दिया गया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 01 2023, 20:16