*ज़ीशान सिद्दीकी के साथ सैकड़ो पदाधिकारीयों ने भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा से दिया इस्तीफ़ा, भाकियू(अंबावता) में जताई आस्था*
मुजफ्फरनगर। ज़ीशान सिद्दीकी अपनी पूरी टीम के साथ सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ फ़रीदाबाद किसान योद्धा राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता के आवास पर पहुँचे।राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता ने किसान यूनियन अम्बावता संगठन का कुनबा बढाने और किसानों के मुद्दे मज़बूती से उठाने पर विचार विमर्श करते हुए जिला मुजफ्फरनगर में किसान पंचायत करने का फैसला लिया।
वही राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता ने मीटिंग में किसान नेता ज़ीशान सिद्दीकी को मुजफ्फरनगर जिला प्रभारी के पद पर नियुक्त किया।
जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा किसानों की आवाज मजबूती से उठाने वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता ने जो ज़िम्मेदारी मुझे दी है मैं पूरी महनत व लगन से उसे निभाने की कोशिश करुँगा।साथ ही संगठन का आभार प्रकट करते हुए जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी व उनकी पूरी टीम ने किसान योद्धा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
ज़ीशान सिद्दीकी के जिला प्रभारी बनने की खबर फैली तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता के फैसले का आभार प्रकट किया।जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ज़ब अपने निजी कार्यालय पर पहुंचे तो इकरार फारूकी व सलमान अंसारी अपनी टीम के साथ फूल मालाओं से जिला प्रभारी का भव्य स्वागत किया और मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की।
उपस्थित पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं में प्रवीण अंबावता, जिला अध्यक्ष हर्षपाल मुजफ्फरनगर, जिला अध्यक्ष संदीप गुर्जर हापुड़, जिला अध्यक्ष गुड्डू गुर्जर मेरठ, किसान नेता शादाब कसार समेत सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dec 01 2023, 15:26