दुमका : विधायक बसंत ने दी एसपी कॉलेज को सौगात, 1 करोड़ की लागत से बनेगी चाहरदीवारी
दुमका : संताल परगना महाविद्यालय में करीब एक करोड़ रूपये की लागत से चाहरदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। मंगलवार को एसपी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में झामुमो विद्यालय बसंत सोरेन ने चाहरदीवारी का शिलान्यास करते हुए कॉलेज में आधारभूत संरचनाओ की कमी को दूर करने का भरोसा दिया।
इससे पहले विधायक बसंत सोरेन के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। संताली विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ होलिका कुमारी मरांडी एवं फूलों झानो बालिका छात्रावास की सहायक अधीक्षक डॉ बसंती हांसदा की देखरेख में महाविद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक रूप से नृत्य - गान से स्वागत किया।
महाविद्यालय के संस्थापक एवं दुमका के प्रथम सांसद बाबा लाल हेंब्रम की आदमकद प्रतिमा पर विधायक एवं अतिथियों ने माल्यार्पण किया। करहड़बिल मौजा के ग्राम प्रधान प्रधान बेसरा के नेतृत्व में पारंपरिक विधि विधान से पूजा अर्चना कराने के बाद विधायक बसंत सोरेन ने चाहरदीवारी का विधिवत शिलान्यास किया।
प्राचार्य डॉक्टर के पी यादव ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र से मुख्य अतिथि बसंत सोरेन एवं ग्राम प्रधान प्रधान बेसरा तथा कार्यपालक अभियंता उदय सिंह का स्वागत किया। स्वागत वक्तव्य में प्राचार्य डॉक्टर यादव ने चाहर दीवारी निर्माण की दिशा में विधायक की पहल व योगदान के प्रति आभार जताया और एक ज्ञापन सौपते हुए महाविद्यालय के कई मूलभूत जरूरतों की ओर विधायक का ध्यान भी दिलाया। जिसमें महाविद्यालय की पुरानी जर्जर इमारत के छत का गिरना, जीर्ण शीर्ण परीक्षा प्रशाल तथा वर्ग कक्षा का अभाव, लैब लाइब्रेरी की समस्या आदि कमियों की ओर विधायक का ध्यान दिलाया गया।
मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ संजीव कुमार, डॉ कुमार पियूष, डॉ वेद प्रकाश सहाय, डॉ पूनम बिंझा, डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ इंद्रनील मंडल, प्रो के बी टोप्पो, डॉ सैमुएल किस्कू, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ होलिका कुमारी मरांडी, डॉ बसंती हांसदा, डॉ सत्यम कुमार, डॉ कुमार सौरभ, प्रो अमन राज, डॉ अनीता चक्रवर्ती, डॉ त्रिजा जेनिफर टोप्पो, डॉ लीना, डॉ अविनाश हांसदा, प्रो निर्मल मुर्मू, डॉ यदुवंश, डॉ कमल, सिद्धोर हांसदा, कार्यालय प्रधान मरियम टुडू, संगीता गांगुली, गोपाल झा, अमियो पंजियारा, कुर्बान अंसारी सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ यदुवंश यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ सत्यम कुमार के द्वारा दिया गया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Nov 30 2023, 18:37