लाउडस्पीकर के संबंध में जिलाधिकारी मिला जमीयत प्रतिनिधिमंडल
मुजफ्फरनगर। जमीयत उलमा जिला मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर के संबंध में कचहरी परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी से वार्ता कर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जिलाधिकारी से अपील करते हुऐ कहा की जनपद की मस्जिदों में अजान के लिए लगे हुए लाउडस्पीकर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार लगे हुए है । लेकिन फिर विभिन्न जगहों से शिकायत मिल रही है की स्थानीय पुलिस मस्जिदों में जाकर लाउडस्पीकर को उतर वा रही है।
जोकि उचित नही नहीं है। इस लिए आपसे गुजारिश है की इस संबंध में सभी थानों को निर्देशित किया जाये की कोई भी मानक के अनुसार लाउड स्पीकर चल रहा है तो मस्जिदों के इमामों एवम जिम्मेदारों को परेशान ना किया जाये।
जिला कमेटी के संयोजक मौलाना मुकर्रम कासमी ने कहा की जमीयत उलमा के पदाधिकारी समस्त गांवों व सभी कस्बों में निवास करते है। जमीयत उलमा हिंद के पदाधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित आवाज को बजाने के लिए पूर्व से ही सभी मस्जिदों के जिम्मेदारों को निर्देशित कर रखा है की सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ही लाउडस्पीकर को चलाये।
उन्होंने कहा की अगर फिर भी ऐसी कोई शिकायत है तो आप हमे सूचना करा दे जिससे हम आपका पूर्ण सहयोग करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में मौलाना मुकर्रम अली कासमी कनवीनर जमीयत उलमा हिंद मुजफ्फरनगर मौलाना मुदस्सिर कासमी हाफिज शेरदीन, हाजी अजीजुर्रमान कारी फुरकान मुफ्ती मुजीबुर्रहमामन, मौलाना मोनिस, मुफ्ती दानिश, मौ0इकराम, कारी सुहैल आदि मौजूद रहे।
Nov 30 2023, 16:03