एसपी साहब नही चेते तो और भी हालत होगी खराब ,ग्रामीणों में आक्रोश
सरेनी के कोतवाल
रायबरेली।मुख्यमंत्री हर मंच पर कानून व्यवस्था और सुरक्षा की बात करते है होना भी चाहिए प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री के शासनकाल से खुश भी है मगर मुख्यमंत्री की शाख पर बट्टा कुछ पुलिसकर्मियों के द्वारा लगाई जा रही है।
मामला जिले के सरेनी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने महज शक के आधार पर एक युवक को लॉकप में बंद करके थर्ड डिग्री टार्चर दिया गया युवक खुद को बेकसूर बताकर पुलिस से मनुहार करता रहा साथ पुलिस को 50 हजार रुपए भी दिए।
रुपये लेने के बाद भी खाकी वाले नहीं पिघले। और पूरी रात उसे पीटते रहे,जब खाकी ने जाना कि युवक के प्राण पखेरू उड़ जायेगे तो उसे छोड़ते हुए धमकी दी कि इस कस्बे को छोड़कर चले जाओ,वही जब परिवार के लोगों ने युवक की हालत देखी तो उनका सब्र जवाब दे गया, और सैकड़ो की संख्या में नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।ग्रामीणों के हंगामे की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया,वही मौके पर पहुचे पुलिस कर्मी ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण कार्यवाही।की मांग पर अड़ गए है।
महज शक पर सरेनी पुलिस ने उधेड़ दी खाल
सरेनी कस्बे में गुलाम अहमद नाम का युवक कबाब पराठे की दुकान चलाता है,पीड़ित के भाई ने बताया कि उसकी दुकान पर उसका मोबाइल नम्बर लिखा था ,जो ग्राहकों की सेवा के लिए था,लेकिन क्षेत्र की एक लड़की उसी नम्बर पर उसके भाई से बात करने लगी,जब गुलाम को पता चला तो उसने अपने भाई और युवती दोनों को फटकार लगाई,जिसके कुछ महिने बाद युवती किसी दूसरे लड़के के साथ भाग गई,युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर दी,जब पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क के जरिये तलाशी शुरू की तो गुलाम का नम्बर आया,जिसके बाद पुलिस ने गुलाम और उसके भाई और दोस्त को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया,और अपनी बर्बरता दिखाते हुए गुलाम को जमकर पीटा,यही नही पीड़ित से 50 हजार रुपये भी लिए लेकिन रुपये लेने के बाद भी खाकी नही पसीजी और अपनी आखरी हद तक उसे पिटती रही और उसे अधमरा कर वापस छोड़ दिया।
लॉ एंड ऑर्डर को संभालने में नाकामयाब संजय कुमार
सरेनी थाने की कमान संभाल रहे संजय कुमार ला एंड ऑर्डर को संभालने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं लोगों के द्वारा राजमार्ग पर जाम लगा दिया गया और जमकर सरेनी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। संजय कुमार के और बहुत सारी किस्से है जिसमें उनके द्वारा रायबरेली पुलिस और मुख्यमंत्री की साख पर बट्टा लगाने का काम किया जा रहा है कुछ दिन पहले ही अवैध पटाखे बनाते हुए एक ही परिवार के तीन बच्चे काल के गाल में समा गए जो कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की मिली भगत की वजह से अवैध पटाखे का कारोबार चल रहा था यही नहीं बीते कुछ महीनो में सरेनी थाना क्षेत्र में चोरी की बाढ़ आ गई जिसे संभालने में सरेनी थाना प्रभारी नाकामयाब साबित हो रहे हैं।
Nov 29 2023, 20:33