स्नान घाटों पर लगा रहा गंदगी का अंबार, सफाई कर्मी नदारत
डलमऊ,रायबरेली।कार्तिक पूर्णिमा मेला मंगलवार को संपन्न होने के पश्चात स्नान घाटों पर फैली गंदगी को सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई नहीं की गई इतना ही नहीं कस्बे में फैली गंदगी संक्रामक बीमारियों को बढावा दे रही है।
बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों ने स्नान घाटों एवं कस्बे की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को बेहतर साफ सफाई करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया। मेले में आए लाखों श्रद्धालुओं द्वारा फैलाई गई स्नान घाटों पर गंदगी से श्रद्धालु परेशान है।
स्नान घाटों पर फैली गंदगी एवं बदबू से श्रद्धालु स्नान घाटों पर जाने से कतरा रहे हैं। मेले से पूर्व साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों द्वारा बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम मुद्दा साफ-सफाई का होता था।
मेला संपन्न होने के बाद सफाई कर्मचारियों द्वारा बिना साफ सफाई किए ही अपने तैनाती स्थल पर वापस हो गए आलम यह है कि स्नान घाटों से लेकर कस्बे तक भारी गंदगी व्याप्त है।
इस वर्ष अधिकारियों की लापरवाही के चलते कहीं भी सुचारू रूप से साफ सफाई के कार्य संपन्न नहीं कराया गया है जिसके चलते कस्बे में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर पंचायत ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है।
मेले में नगर पंचायत की तरफ से लगे सफाई कर्मचारी साफ सफाई का कार्य करने की बजाय मेले में इधर-उधर घूमते नजर आए। इतना ही नहीं पंचायत में ऐसे आउटसोर्स कर्मचारी सफाई नायक के पद पर तैनात हैं जो घर बैठे वेतन प्राप्त कर रहे हैं।
Nov 29 2023, 20:08