गिरिडीह: एक बार फिर हुई माओवादियों द्वारा पोस्टरबाजी, लोगों की उड़ी नींद
गिरिडीह: गिरिडीह में फिर एक बार नक्सली इलाके पीरटांड़ में माओवादियों द्वारा पोस्टरबाजी किए जाने की बात बताई जा रही है।हालांकि इससे क्षेत्र में लोगों में भय की कही जा रही है।
यहां बता दें कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य सरकार द्वारा आहूत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर पूरे प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे हैं।पिछले दिनों भी सरकार के मंत्रियों द्वारा सार्वजनिक रूप से ग्रामीणों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत परिदंपतियों का वितरण किया गया था।बावजूद इसके यह घटना आश्चर्यचकित कर देने वाली है।
बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र पीरटांड़ और मधुबन थाना क्षेत्र के आधा दर्जन इलाकों में बीती रात नक्सलियों ने पोस्टरबाजी करते हुए ग्रामीणों की नींद उड़ा दी।आज बुधवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो देखा कि दोनो थाना इलाके के मधुबन चौक, हरलाडीह, खरपोका और पालगंज़ में नक्सलियों ने पोस्ट लगाकर लोगों से नक्सली शहीद सप्ताह को सफल बनाने का आह्वान किया है।
नक्सलियों ने पोस्टरबाजी के जरिए लोगो से क्रांतिकारी संगठन भाकपा माओवादी से भी जुड़ने की अपील की है।इधर नक्सलियों द्वारा किए गए पोस्टरबाजी से ग्रामीणों में जहां दहशत है वहीं सूचना मिलते ही संबंधित थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर को फाड़ दिया। विदित हो कि पीरटांड़, डुमरी और मधुबन थाना इलाके में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के ज्वाइंट एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सलियों के कमर को तोड़ दिया है। हालांकि इन सबके बीच नक्सली भी पोस्टरबाजी कर सिर्फ अपनी मौजूदगी का अहसास कराते रहते है।वैसे इस घटना के इस इलाके में किसी की करतूत होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
फिलहाल गिरिडीह का प्रभार लेने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा इलाके में सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ ही लोगों के बीच बेहतर रिलेशन बनाने पर खास फोकस करते हुए नक्सलियों को उनकी ही मांग में दुबके रहने को मजबूर कर रखा है।पोस्टरों पर सीपीआई माओस्ट लिखे थे।
Nov 29 2023, 19:00