गिरिडीह:विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई...
गिरिडीह:उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार गिरिडीह प्रखंड के तेलोडीह और पतरोडीह पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के तहत जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा आमजनों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन धन योजना, वन धन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, गरीब कल्याण योजना, खेलो इंडिया, नैनो फर्टीलाईजर, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन औषधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वायल हैल्थ कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय अन्न योजना व अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा इसके लाभ के बारे में बताया गया।
इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ताकि लोगों को इसका लाभ दिया जा सकें। उन्होंने कहा कि आपलोगो की जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान कर जागरूक करना है।
Nov 29 2023, 14:04