गिरिडीह:निमियाघाट पुलिस ने फर्जी पेपर पर अवैध कोयला लोड 2 ट्रक पकड़ा,दोनों चालकों को भेजा जेल
गिरिडीह:जिले की निमियाघाट पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर सोमवार की रात जीटी रोड पर कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप अवैध कोयला लदा दो ट्रकों को पकड़ा।मौके से पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालकों को हिरासत में लिया।जिसे आज जेल भेज दिया।इस संबंध में खनन निरीक्षक के आवेदन पर ट्रक चालक,मालिक, अवैध उत्खनन व परिवहन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
उक्त दोनों ट्रकों में 45-45 टन स्टीम कोयला लदा है।बताया जाता है कि पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध कोयला परिवहन की रोकथाम के लिए जांच अभियान चला रही थी।इसी दौरान पुलिस ने बीआर 06जीसी 9027 और जेएच 10सीएल 1593 नंबर की ट्रक को रोकने का प्रयास किया।परंतु चालक ट्रकों को तेज रफ्तार से भगाने लगा।पुलिस ने दोनों ट्रकों को पीछा कर कुलगो टाॅल प्लाजा के पास पकड़ा गया।
मांगे जाने पर चालकों ने कोयला से संबंधित जो कागजात प्रस्तुत किया उसकी जांच खनन निरीक्षक द्वारा कराया गया। जिसमें कागजात फर्जी पाया गया।इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक वैशाली जिला के बेलसार निवासी अजय राय और धनबाद के गोविंदपुर निवासी मो सहबान को हिरासत में ले लिया।आज मंगलवार को पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Nov 28 2023, 19:36