तेल व्यवसायी से हुई टप्पेबाजी, दो लाख 10 हजार लेकर हुए फरार
रायबरेली।सलोन में स्टेट बैंक से पैसा निकालने आए तेल व्यवसायी से टपे बाजों ने लाखों रुपए की टप्पे बड़ी करके मौके से फरार हो गए। भुक्ति भोगी ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे स्टेट बैंक से पैसा निकालने आए झपटी का पुरवा का पुरवा मजरे भवानीपुर गांव निवासी तेल ब्यापारी कमलेश कुमार पुत्र मातादीन कोतवाली से महज चंद दूरी पर रायबली प्रतापगढ़ मार्ग मेंन रोड पर स्थित शाखा स्टेट बैंक से पैसा निकालने आए थे।
जानकारी के मुताबिक बैंक से सरसो तेल ब्यापारी ने 2लाख 10 हजार रुपये निकालकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर कस्बा की प्रिया इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में कुछ जरूरी काम से रुक गए। पलक झपकते ही डिग्गी से टप्पेबाजों ने डिग्गी से पैसा निकाल कर टैप बाजी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए । कुछ देर बाद बाद ब्यापारी मोटरसाइकिल के पास आया तो देखा डिग्गी का लॉक टूटा था।
लाक टूटा देखकर ब्यापारी के होश उड़ गए। इस घटना से व्यापारी घंटो परेशान रहा तथा गायब हुए पैसे की खोजबीन मैं जुट गया। पैसे व टप्पे बाजो का कोई सुराग न मिलने पर पीड़ित ब्यापारी ने टप्पेबाजी होने की सूचना डायल 112 और कोतवाली पुलिस को दी टप्पेबाजी मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।घटना स्थल के पास प्रिया इलेक्ट्रॉनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक ब्यक्ति रुमाल सर पर बांधकर आया और डिग्गी खोलकर रुपये निकाल कर फरार होने का फुटेज मिला है। वही ब्यापारी का कहना है कि एक व्यक्ति बैंक से पीछे लगा रहा होगा।
पीड़ित ब्यापारी की सूचना पर पहुंचे कोतवाल श्याम कुमार पाल व पुलिस टीम के साथ बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
Nov 28 2023, 19:17