*24 घण्टे बाद भी बहाल नहीं हो पाई थुलरई फीडर की आपूर्ति*
रायबरेली। जगतपुर विद्युत उपकेंद्र में यार्ड के अन्दर ट्रांसफार्मर से थुलरई फीडर को जाने वाली केबल जल जाने के कारण सैकड़ो गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई थी। सोमवार को यह आपूर्ति बहाल नही हुई।
रविवार शाम 5 बजे जैसे ही अमावां ट्रांसमिशन से बिजली जगतपुर उपकेंद्र आयी वैसे ही थोड़ी देर बीती की यार्ड के अंदर 33/11 ट्रांसफार्मर से फीडर को जाने वाली केबल ब्लास्ट हो गई ।ब्लास्ट हो जाने के बाद उपकेंद्र में तैनात कर्मचारियों में अपरा तफरी मच गई।तुरंत ही सभी फील्डरों की सप्लाई यार्ड के अंदर से बंद कर दी गई।
वही बिजली विभाग के अधिकारी रविवार की देर रात सप्लाई बहाल होने की बात कह रहे हैं। सोमवार को भी आपूर्ति बहाल नही हो पाई है।
24 घंटे से ठप है बिजली ,लोग परेशान
जगतपुर उपकेंद्र में थुलरई फीडर की आपूर्ति 24 घण्टे बाद भी बहाल न होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। वही विभाग के अधिकारी जल्द बहाल होने का राग अलाप रहे हैं।
रविवार को यार्ड के अन्दर ट्रांसफार्मर से थुलरई फीडर को जाने वाली केबल जल जाने के कारण सैकड़ो गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई थी। अधिकारी रविवार की रात में आपूर्ति बहाल होंने का दावा कर रहे थे लेकिन 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हुयी। बिजली नहीं आने से लोग अन्धेरे में रहने को मजबूर है।
पीने के पानी को भी तरसे लोग
बिजली ठप होने से पीने के पानी भी नहीं मिल पा रहा है । लोगों के मोबाइल फोन , इन्वर्टर तक बंद हो गये,लेकिन अधिकारी कमरे में बैठ कर जल्द आपूर्ति का दावा जरूर कर रहे हैं।
सैकड़ों गांव की आपूर्ति प्रभावित
जगतपुर में केबल ब्लास्ट से सैकड़ों गांवों की आपूर्ति प्रभावित है। थुलरई फीडर के अलावलपुर, माधवपुर,धोबहा,तिवारीपुर पूरे भीख ,सरांय श्री बक्स पूरे त्रिलोक , सुल्तानपुर जनौली ,गूंझी, चिचौली पूरे वीर इब्राहीमपुर सहित सैकड़ों गांवों की आपूर्ति बाधित है। वहीं ग्रामीण में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है।
क्या बोले जिम्मेदार
इस संबंध में अधिशासी अभियंता धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि केबल ब्लास्ट होने के कारण सप्लाई बाधित थी। केबल को सही करने का काम किया जा रहा है थुलरई फीडर की आपूर्ति देर रात को बहाल कर दी जाएगी।
Nov 28 2023, 19:03