क्रांति सेना के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की नुमाईश पंडाल में लग रहे दीपावली महोत्सव को लेकर वार्ता
मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के पदाधिकारीयों का एक 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर से जाकर मिला और नुमाइश पंडाल में लग रहे दीपावली महोत्सव के नाम पर मेले में हो रही भारी अनियमितताओं और सनातन हिन्दू संस्कार विरोधी गतिविधियों व जनहित के मुद्दो के संदर्भ में वार्ता की।
आज क्रांति सेना के पदाधिकारीयों द्वारा की गई वार्ता में चौधरी शक्ति सिंह के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को बताया गया कि दीपावली महोत्सव एक सनातनी हिंदू शब्द है और मेले के अंदर खुलेआम मुर्गे अन्य किस्म के मांस लटका कर बेचे जा रहे हैं जो सनातनी हिंदू सभ्यता के बिल्कुल विरुद्ध है ।इसके अलावा मानको में कोताही बरतते हुए पार्किंग के नाम पर अधिक धन उगाही ,, नौटंकी में अर्धनग्न अशलील नृत्य किए जा रहे हैं।
जिससे युवा वर्ग प्रभावित होता है, संगीत के लिए लगे हुए लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित सीमा से ज्यादा है जिससे रिहायशी इलाकों में बड़ा प्रभाव पड़ रहा है और पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है अतः कई प्रकार से वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण का माध्यम यह मेला बना हुआ है , चौधरी शक्ति सिंह ने मेले की समयावधि ना बढ़ाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को बताया कि इस संबंध में कल दिनांक 22 नवंबर 2023 को सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को एक ज्ञापन भी दिया गया था ।
इसके आलावा कुछ और मुद्दो पर भी वार्ता की गई जिस पर संज्ञान लेकर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा आश्वासत कराया गया कि जल्दी ही समस्याओं के समाधान हेतु कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर प्रतिनिधी मण्डल में मुख्य रूप से योगेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष क्रांति सेना शरद कपूर मंडल अध्यक्ष क्रांति सेना चौधरी शक्ति सिंह मंडल अध्यक्ष सहारनपुर किसान क्रांति सेना,, आनंद प्रकाश गोयल जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर ,, जितेंद्र गोस्वामी युवा जिला अध्यक्ष क्रांति सेना ,, देवेन्द्र चौहान जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना और क्रांति सेना नेता संजीव वर्मा,, सचिन जोगी और अर्जुन मलिक शामिल रहे।
Nov 24 2023, 19:17