*पूर्व मंत्री ने लगाई पुलिस निरीक्षक की क्लास, बोले तानशाही नहीं चलेगी*
रायबरेली। ऊंचाहार विधायक उत्तर प्रदेश विधानसभा के मुख्य सचेतक पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडे रविवार की देर रात थाना जगतपुर पहुंचे।वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।
श्री पांडे पूरब गांव निवासी मुकेश गौड़ की अकारण पूछताछ के नाम पर जगतपुर थाने के पुलिस उप निरीक्षक जिशान के द्वारा अपने कमरे में ले जाकर बैल्ट वा लात जूतों से बुरी तरीके से मारपीट की और फिर घायल स्थिति में छोड़े जाने पर की सूचना मिलने पर देर रात्रि 11 बजे थाना जगतपुर पहुंचे थे।
श्री पांडे ने थाना अध्यक्ष से कहा किस जुर्म में बेकसूर गरीब मुकेश को थाने में लाया गया और इस तरह बुरी तरह मारने का अधिकार पुलिस को किसने दिया यदि वह किसी मामले में वंचित नहीं था तो लाया क्यों गया और फिर उपपुलिस निरीक्षक द्वारा उसके साथ इतनी निर्दयता और क्रूरता से मारपीट कैसे की गई।श्री पांडे के पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय जनता का मजमा लग गया।
श्री पांडे ने इस घटना की जानकारी और शिकायत पुलिस अधीक्षक और लखनऊ में पुलिस के उच्च अधिकारियों को थाने के अंदर से ही फोन पर दी। मामला बढ़ते देख पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष को पीड़ित मुकेश का सरकारी डॉक्टरी जांच का आदेश दिया। देर रात्रि पीड़ित का डॉक्टरी जांच हुई। पीड़ित ने थाना अध्यक्ष जगतपुर को सब इंस्पेक्टर जिशान के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसे थाना अध्यक्ष ने रिसीव कर एक कॉपी पीड़ित को दी।
इस अवसर पर श्री पांडे ने कहा पुलिस की इस उत्पीड़न और गरीब कमजोर व्यक्ति के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री पांडे ने उच्च अधिकारियों से इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की है।श्री पांडे ने कहा यदि रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो इंसाफ लोगों को कैसे मिलेगा श्री पांडे ने कहा कि इस घटना में एक अन्य सब इंस्पेक्टर का भी संलिप्त है,।
जिसके द्वारा प्रधानी के चुनाव को लेकर खफा कुछ दबंग लोगों के सहारे पर मात्र प्रधानी में साथ न देने को लेकर गरीब व्यक्ति को पिटवाया गया है। अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं होगी तो वह लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे श्री पांडे ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस मामले को विधानसभा में भी उठाया जाएगा।
जगतपुर में तैनात दरोगा लाइन हाजिर
रायबरेली।जगतपुर में जबरन चोरी की घटना कबूल कराने के नाम पर थाने के अंदर युवक को पीटने के मामले में एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई पूर्व मंत्री और ऊंचाहार से सपा विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे के गंभीर होने के बाद की गई है। मामले की जांच सीओ डलमऊ को सौंप गई है।
क्या था मामला
एस आई जिशान ने थाने ला कर युवक को लात घुसो व बेल्टो से खूब मारा पीटा था।
चोरी के संदेह में घर से पुलिस उसे थाने लायी। युवक को लात व बेल्टों से खूब मारा पीटा गया था ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन करने के बाद घबराई पुलिस ने युवक का छोड़ दिया।
थाना क्षेत्र के रघुराज गंज निवासी मुकेश कुमार मजदूरी का काम करता है। पांच दिन पहले रामगढ़ गांव में हुई चोरी का खुलासा के शक में पुलिस द्वारा मजदूर को घर से उठाकर थाने लाया गया। थाने के बंद कमरे में बेल्ट व जूतो से मारपीट की गई।जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष पहुंचकर थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। हालत बिगड़ता देख पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। थाने से युवक ने आपबीती बताई। उसने बताया कि एक दारोगा व सिपाही बंद कमरे में ले जाकर जूते से वह बेल्ट से को मारा पीटा था। आरोपी दारोगा व सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते रहे । थाना प्रभारी बबीता पटेल ने बताया कि जांच की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
Nov 22 2023, 20:25