मरीज दिखाने आए तीमारदार ने चिकित्सक को धमकाया,चिकित्सक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर
रायबरेली।बछरावां में मंगलवार की देर शाम मरीज के साथ आए तीमारदार ने जब हड्डी का डॉक्टर नहीं पाया तो वह आग बबूला हो गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को तमाम तरह के आरोप लगाते हुए उन्हें धमकाया और देख लेने की धमकी तक दे डाली। इसके बाद चिकित्सक का ब्लड प्रेशर बढ़ गया आनन-फानन उन्हें बछरावां से रेफर करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला बछरावां थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां पर आज डॉक्टर गणनायक पांडे की इमरजेंसी ड्यूटी थी शाम लगभग 6:30 बजे के करीब एक मरीज को हड्डी में दिक्कत थी उसके साथ कुछ तीमारदार भी डॉक्टर के गणनायक के पांडे के पास पहुंचे उन्होंने अपनी हड्डी की तकलीफ बताई जिस पर डॉक्टर गणनायक पांडे ने कहा कि यहां पर हड्डी का कोई भी डॉक्टर नहीं है इसी बात को लेकर उनके तीमारदार आग बबूला हो गए और डॉक्टर गणनायक पांडे पर अपशब्दों की बौछार कर दी यहां तक की उन्होंने कहा कि अभी अस्पताल में सैकड़ो लोग आकर आपको देख लेंगे ।
मौके पर मौजूद लोगों के बढ़ते दबाव को देखते हुए डॉक्टर पांडे घबरा गए और उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया यह देख वहां पर मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए उन्होंने आनन-फानन उनका ब्लड प्रेशर चेक किया तो वह उसे वक्त काफी बड़ा हुआ था। डॉक्टर पांडे को जिला अस्पताल ले जाया गया वहां पर उनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है ।
इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने मामले के प्रति अभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि अभी उनके जानकारी में यह मामला नहीं है। इधर अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार जैसर ने बताया कि एक मरीज आए था और उन्हीं से डॉक्टर गणनायक पांडे की कहा सुनी हुई जिससे उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई हैऔर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत वहां पर सामान्य बताई जा रही है ।
इस बारे में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय का कहना है की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल भेजा गया है तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Nov 22 2023, 20:23