अपडेट:-गिरिडीह: डॉक्टरों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर मरीजों से रुपए झटक लेने वाले 9 साइबर क्रिमिनल्स गिरफ्तार
गिरिडीह:कहा जाता है कि वर्चुअल वर्ल्ड ने इन दिनों लोगों की जिंदगी आसान बना दी है।पलक झपकते ही हमें आजकल प्रत्येक तरह ही वस्तुएं एवं सुविधाएं हासिल हो जाती हैं।चाहे हम महानगरों से रहते हैं अथवा किसी सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के कस्बे में हों।
केवल एक क्लिक ने हमें विश्व के सभी देशों,प्रदेशों तक हमे पहुंचा दिया है।विभागीय कार्य भी सहजता से उपलब्ध हो जाती हैं।लेकिन कुछ ऐसे शातिर अपराधी उक्त फैंटेसी दुनिया में तेजी से विचरण कर रहे हैं,जो आपकी जरूरतों व चाहतों की कीमत पर आपको चोरी छिपे येन केन प्रकारेण आपको चूना लगाने की जुगत में लगे रहते हैं।
आजकल ऐसे अपराधियों की संख्या सैकड़ों ही नहीं लाखों में मानी जा सकती है।वास्तव में यह साइबर अपराधी आपके इर्द गिर्द रहने वाले मामूली इंसान ही हैं।जिन्होने अपनी अल्प प्राप्त ज्ञान के बल पर आपके जीवन भर की संपति जमा धन को लूटने का मन बना रखा है।रही बात अपने राज्य झारखंड की तो ताजा सूचना में केरल पुलिस को मिली जानकारी अनुसार जामताड़ा जिले के एक विद्यालय के कुल 325 छात्रों के साइबर क्राइम में जुड़े होने की संभावना पर जांच चल ही रही थी कि गिरिडीह से एक हैरत अंगेज खबर सामने आई है।जिसमें बीमार लोगों को चकमा देकर लाखों रुपए पर डाका डालने का मामला सामने आया है।पुलिस ने इस मामले में 9 युवकों को गिरफ्त में लिया है।साथ ही कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई है।
जिनमें जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मंडरडीह निवासी ताज़ हुसैन पिता कलीम अंसारी, खुर्शीद अंसारी पिता मो अमजद अंसारी, अनीस अंसारी पिता मुस्ताक अंसारी, जोकटियाबाद निवासी मुकेश तिवारी पिता राजेंद्र तिवारी, बेंगाबाद के देवाटांड निवासी टार्जन अंसारी पिता बलाउद्दीन अंसारी, महबूब अंसारी पिता समसूर आंसरी, मो साबिर पिता सीतो मियां शामिल हैं।इसके अलावा दो अन्य फरार अभियुक्त बिरनी थाना क्षेत्र के करमाटांड निवासी विशाल मंडल व बाराडीह निवासी गोविन्द कुमार मंडल शामिल हैं।
एसपी दीपक कुमार शर्मा के6 मुताबिक 9 में सात अपराधी ऐसे हैं जो डॉक्टर का फर्जी वेबसाइट बनाकर उसमें अपना नंबर डाल देते थे। जब कोई पीड़ित या बीमार व्यक्ति अपने इलाज के लिए इंटरनेट को सर्च करता हैं और इस तरह वेबसाइट में दर्ज मोबाइल नंबर से सम्पर्क करते हैं तो इनके जाल में जा फंसते हैं।इनके पास से 17 मोबाइल जब्त किए गए।
Nov 22 2023, 14:47