गिरिडीह के पत्रकारों ने प्रवीण पाण्डेय कांड की बारीकी से जांच की मांग की
गिरिडीह:वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य सह झारखंड दर्शन व संध्या प्रहरी के डुमरी संवाददाता प्रवीण कुमार पांडेय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया था। बोकारो जनरल अस्पताल में 24 घंटा इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं देखने से और परिजनों में असंतोष देखा गया और परिजनों ने बताया कि बीजीएच बोकारो सिर्फ नाम का रह गया है, इलाज के नाम पर वहां सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।
मृतक पत्रकार प्रवीण पाण्डेय के परिजनों ने गिरिडीह से पहुंची टीम को बताया कि 24 घंटा बीत जाने पर बीजीएच के डॉक्टरों ने बताया कि ब्लड क्लॉट हो गया है। साथ ही कहा कि यहां सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है।यह सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए। तुरंत मरीज को बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल रांची ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा बताया गया कि सिर में ब्लड क्लॉट होने के
कारण इलाज कर पाना असंभव है। उन्होंने परिजनों को सलाह दिया कि आप इन्हें बेहतर होगा रांची रिम्स ले जाएं जहां इनका बेहतर इलाज हो पाएगा।लेकिन बाद मे उनकी मौत हो गई।
पत्रकार प्रवीण अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पिता गौरीशंकर पांडेय, माता मीना देवी,पत्नी प्रिया पांडेय, बेटा प्रतीक पांडेय बेटी प्रियम पांडेय, भाई नवीन कुमार पांडेय सभी इस घटना से काफी मर्माहत और दुखी हैं। घटना के विषय में जानकारी देते हुए मृतक के पिता गौरीशंकर पांडे ने पत्रकारों की टीम को बताया कि सूचना मिली कि उनका बेटा रोड किनारे जख्मी पड़ा है। यह सूचना मिलते ही पूरे परिवार में खलबली मच गई और तुरंत सभी घटनास्थल पर पहुंचे वहां से उन्हें अन्य पत्रकार साथियों के सहयोग से डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतक पत्रकार के पिता ने कहा है कि वे प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर उनके पुत्र की मृत्यु दुर्घटना से हुई अथवा किसी ने उसे मारपीट कर जख्मी हालत में सड़क किनारे फेंक दिया,क्योंकि जिस वक्त वह उन्हें जख्मी हालत में मिला, उस वक्त सिर्फ सिर में चोट था, शरीर के किसी अंग पर चोट के कोई निशान नहीं थे,साथ ही उसके गाड़ी में भी किसी तरह का कोई खरोंच नहीं पाया गया।इसलिए परिजनों को आशंका है कि उनके पुत्र के साथ कुछ गलत हुआ है।
इधर आईएफजे के जिलाध्यक्ष नयन
किस्कू,महासचिव विलियम जेकब ने कहा कि संविधान के अनुसार एक इंसान के मौलिक अधिकार को ध्यान में रखते हुए जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ाई जाए। मौके पर आईएफ और जिला डब्ल्यूजे गिरिडीह सचिव अजय कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष अख्तर इमाम, डब्ल्यू कोषाध्यक्ष के महतो समेत गंगेश्वर दास, मो असलम आदि ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि प्रशासन से इस घटना की जांच पड़ताल करने की मांग रखी जाएगी। इधर राष्ट्रीय संगठन पत्रकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश तिवारी ने कहा है कि मृतक पत्रकार द्वारा घटना से कुछ दिनों पूर्व उनके द्वारा प्रकाशित कराए गए सभी खबरों,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि की बारीकी से जांच किए जाने की आवश्यकता है।कहा कि प्रवीण पाण्डेय सदैव निष्पक्ष व निर्भिकतापूर्ण पत्रकारिता किया करते थे।
Nov 18 2023, 21:22