दिल्ली में सांसों में घुल रहा “जहर”, दमघोंटू हुई हवा, एक्यूआई 400 के पार
#air_quality_in_delhi
देश की राजधानी नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है।दिल्ली वाले लगातार जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।प्रदूषण को खत्म करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को लेकर केजरीवाल सरकार लगातार बैठकें कर रही है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ एनजीटी ने भी स्वतः संज्ञान लिया है। इस बीच आज भी राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर बनी रही। सुबह 6 बजे दिल्ली की औसतन एक्यूआई 427 दर्ज की गई।
शुक्रवार की सुबह राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार, आरके पुरम, आईजीआई हवाई अड्डे और द्वारका जैसी जगहों पर सुबह 5 बजे एक्यूआई का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया. वहीं सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आरके पुरम में एक्यूआई 465, आईजीआई हवाईअड्डे पर 467 और द्वारका में 490 दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को राजधानी का एवरेज एक्यूआई 419 था. बुधवार को यह 401, मंगलवार को 397 और सोमवार को 358 दर्ज किया गया था।
आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए कुछ राहत की बात यह है कि हवा की गुणवत्ता गंभीर से कम ‘बहुत खराब’ (अभी भी बहुत अस्वस्थ) श्रेणी में बनी हुई है। सीपीसीबी की वेबसाइट पर नोएडा सेक्टर-125 का AQI 352 दिखाया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III में AQI 314 दर्ज किया गया।
मौसमी बदलाव व हवा की दिशा बदलने के चलते दिल्ली का एक्यूआई समग्र रूप से गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। कमोबेश यही स्थिति रविवार तक बने रहने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवा के कारण प्रदूषित कण वातावरण में फैल नहीं पा रहे, जिस कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है।भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक गुरुवार को हवा उत्तर-पूर्व व दक्षिण पूर्वी दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति छह किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। हवा की गति कम होने से प्रदूषण बढ़ रहा है।
Nov 17 2023, 13:58