दुमका : लायंस क्लब के बाल मेला में बच्चों का दिखा हुनर, क्विज में सुयेश तो पेंटिंग में रायमा ने मारी बाजी
दुमका : लायंस क्लब द्वारा सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के परिसर में सोमवार को आयोजित बाल मेला में बच्चों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। मेला में छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम सुयेश कुमार एवं इशा मुखर्जी, द्वितीय आशीष रंजन एवं समूल सब्बा और तृतीय पुरस्कार आशुतोष एवं रोमाश्री ने मिला।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रायमा राज, द्वितीय सुरभि राज, तृतीय अंश चौरसिया, एवं सांत्वना पुरस्कार स्वाति राज को दिया गया।
जलेबी रेस प्रतियोगिता में प्रथम आलोक कुमार एवं शिक्षा कुमारी, द्वितीय सौर्य सिंह एवं सुहाना खातून, तृतीय पुरस्कार सुधांशु शेखर एवं नम्रता चौरसिया को दिया गया। रंगोली प्रतियोगिता जूनियर ग्रुप में प्रथम संस्कृति एण्ड ग्रुप द्वितीय आयुष एण्ड ग्रुप, तृतीय अर्चना एण्ड ग्रुप, एवं सांत्वना पुरस्कार प्रतिमा एण्ड ग्रुप को दिया गया।
वहीं सीनियर ग्रुप में प्रथम राइमा एंड ग्रुप, द्वितीय स्वाति एण्ड ग्रुप, तृतीय आकांक्षा एण्ड ग्रुप एवं सांत्वना पुरस्कार वर्षा एण्ड ग्रुप को दिया गया।
म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम परिधि कोठरीवाल, द्वितीय तनु कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार अनीशा यासमीन को मिला।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम आद्यया भगत, द्वितीय अंशु झा, तृतीय संस्कृति वर्मा एवं स्पेशल पुरस्कार आराध्या झा को दिया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ समीम अंसारी ने बताया कि बाल मेला का आयोजन करने का उद्देश्य बच्चों में अन्य क्रिएटिविटी एवं उनके हुनर को निखार कर उन्हें विकसित करना है। सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने बताया कि बच्चों के संपूर्ण बौद्धिक एवं कलात्मक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है।
डॉ मनोज कुमार घोष ने बताया कि बाल मेला में उपस्थित बच्चे पुरस्कार और प्रमाण पत्र पाकर काफी उत्साहित दिखे साथ ही बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की अभिभावकों ने भी काफी सराहना की।
मौके पर विद्यालय की निर्देशिका सह सुनीता मुखर्जी, अमिता रक्षित, सतीश कुमार, शाहनाज परवीन, नीरज कोठारीवाल, लायन मधुकर दत्ता, एके सिंह, अमूल्य पाल एवं अन्य सदस्य अब्दुल रशीद तथा अब्दुल मन्नान उपस्थित थे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के रूप में फाइन आर्ट के विभाग अध्यक्ष सुनील कुमार, कला शिक्षक अभिषेक मुखर्जी, शिक्षक भास्कर मुखर्जी, राजेश कुमार एवं खेल शिक्षक रंजीत कुमार मिश्रा शामिल थे।
मौके पर विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद, शिक्षक शब्बीर हुसैन, दीपक कुमार दास, शेखर कुमार, लीलांचल भंडारी, निरुपम साधु, अमित कुमार, प्रियांशु केसरी, अमित झा एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Nov 15 2023, 17:48