दुमका : लोकल नेटवर्क की मदद से चलता है वाहन चोरी का इंटरस्टेट गिरोह
6 कार की बरामदगी के बाद अपराधियों का चौकानेवाला खुलासा, पढ़िए झारखण्ड -बिहार के क्रिमिनल्स कनेक्शन..
दुमका : दुमका पुलिस ने चार पहिया वाहनों की चोरी करनेवाले एक इंटर स्टेट गिरोह का पर्दापाश किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल बिहार-झारखण्ड के छह सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वाहन चोरों के पास के पुलिस ने चोरी की गयी छह कार सहित एक ई रिक्शा एवं अन्य सामान बरामद किया है ।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने बीते एक साल के अंदर जिले से करीब आठ से दस स्कार्पिओ समेत अन्य वाहनों की चोरी की थी। गिरोह तक पहुंचने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी थी। कहा कि टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मालभंडारो के पास सुसनिया डंगाल में छापेमारी की। इस दौरान एक स्वीफ्ट डिजायर कार में बैठे चार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। टीम ने उनलोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और स्वीफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कार के अंदर मास्टर-की लगी चाभी का गुच्छा, चोरी के दौरान इस्तेमाल होनेवाली मशीन, गाडी स्टार्ट करने का सॉफ्टवेयर लॉज टैब सहित अन्य सामान बरामद किया गया। स्वीफ्ट डिजायर में लगा नंबर प्लेट भी फर्जी पाया गया। एसपी ने कहा कि जाँच और पूछताछ के बाद चारों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और कई खुलासे किये। कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने झारखण्ड के अन्य राज्यों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। इनके गिरोह में बिहार व झारखण्ड के कई अपराधकर्मी शामिल है जो गाडी की चोरी करने से लेकर गाडी को बिहार ले जाकर फर्जी नंबर और इंजन नंबर पंच करवाकर और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी को कम रेट पर बेचने का काम करते है।
एसपी श्री खेरवार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने वाहन चोरी मामले में दुमका के कमल पाल एवं नविन सिंह सहित गिरिडीह के सुबोध कुमार, बिहार के समस्तीपुर के मो रब्बान, बक्सर के कमलेश सिंह यादव और छपरा के सोनू सिंह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मौके पर एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा अंसारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी नितीश कुमार, विवि ओपी प्रभारी रुपेश कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद राय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Nov 14 2023, 08:15