*धनतेरस पर जिले में हुई 250 करोड़ की धनवर्षा*
रायबरेली। कल धनतेरस थी जिसके चलते बाजार में रौनक रही। त्योहार के चलते गांव कस्बे से लेकर जिले के नगर क्षेत्रों में चहल-पहल बढ़ गई है। बाजार पूरी तरह सज गए हैं।व्यापारियों ने धनतेरस को लेकर पहले से ही तैयारी कर रखी थी। दुकानों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही बाजार में मांग के अनुरूप स्टॉक भी उपलब्ध रहा। बाजार में रौनक रही और धनतेरस पर अच्छा कारोबार हुआ है।
बाजार की चमक भी उसके अनूरूप ही देखने को मिली । सराफा, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्राक्सि, बर्तन, कपड़ा के साथ साज-सज्जा व पूजन सामग्री की खरीदी के लिए बड़ी तादाद में लोग बाजार पहुच खरीदारी की।दीपोत्सव के पहले दिन भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना होती है। साथ ही इस दिन धन संपदा की खरीदी का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना व इस दिन खरीदी से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी हुई जमकर खरीददारी
धनतेरस के मद्देनजर ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी खासी चहल-पहल रही। धनतेरस को लेकर पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। दो पहिया के साथ ही चार पहिया वाहनों की भी अच्छी खासी खरीदारी हुई है।
सराफा बाजार में छोटी सामानों की अधिक हुई बिक्री
रायरेली।धनतेरस पर सराफा बाजार गुलजार रहा। सराफा व्यापारियों को बाजार से बहुत अच्छा कारोबार हुआ । नगर एक सराफ ने बताया कि लोगो ने गोल्ड व सिल्वर क्वॉइन के साथ चांदी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, लाइट वेट ज्वेलरी, डायमंड रिंग के साथ ही सोने-चांदी के अन्य आभूषणों की खरीदारी अधिक हुई है।
छोटी समान लोगों ने अधिक ली ।ग्राहकों में भी धनतेरस को लेकर काफी उत्साह रहा।
इलेक्ट्रानिक्स व बर्तन बाजार में रही खूब भीड़
रायबरेली।नगर के इलेक्ट्रानिक व बर्तन की दुकानों काफी भीड़ होने की हो रही है। शुक्रवार को इन दुकानों में तांता लगा रहा।दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा रखी हैं। लोग दैनिक उपयोग के लिए बर्तन व अन्य सामग्री की खरीद की है। वहीं इलेक्ट्रानिक बाजार में आधुनिक उपकरणों को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के अलावा अन्य उपकरणों की दुकानदारों को बिक्री हुई है।
नई वरॉयटी व स्कीम को लेकर लोगों में उत्साह दिखा है। बड़ी तादाद में लोगों ने खरीदारी की है।
इस बार हुआ दो सौ पचास करोड़ का कारोबार
रायबरेली। जिले के व्यापारी इस बार काफी उत्साहित रहे बाजार की रौनक बता रही है की इस बार कारोबार अधिक बढ़ गया है। बाजार के जानकारों की माने तो पिछली बार से इस बार अकड़ा बढ़ गया है। इस बार की स्थित देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है की यह कारोबार 250करोड़ तक हुआ।
Nov 11 2023, 17:56